Posts

Showing posts with the label drugs

Bollywood Actress Buying Drugs Caught Red Handed,Drug Peddler Arrested Also

Image
NCB Raid: ड्रग खरीदते रंगे हाथ पकड़ी गई मशहूर अभिनेत्री, पैडलर भी अरेस्ट Mumbai:   NCB यानी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने रविवार की रात को मुम्बई के वर्सोवा इलाके में 2 जगहों पर छापेमारी कर टीवी जगत से जुड़ी एक अभिनेत्री और पैडलर को गिरफ्तार किया है । NCB सूत्रों की मानें, तो इस एक्ट्रेस को रंगे हाथ NCB के अधिकारियों ने ड्रग खरीदते हुए वर्सोवा इलाके से पकड़ा है। इन सभी को रविवार को ही कोर्ट में पेश किया जाएगा। सुशान्त सिंह राजपूत केस में ड्रग कनेक्शन की जांच कर रही NCB की लगातार छापेमारी जारी है। एक के बाद एक बड़े खुलासे और गिरफ्तारियां की जा रही हैं। इसी कड़ी में NCB को टिप मिली थी कि टीवी की एक एक्ट्रेस ड्रग का सेवन करती है साथ ही खरीदती भी है। सादे ड्रेस में अधिकारियों ने रविवार को गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर इस एक्ट्रेस को गिरफ्तार किया है। इस अभिनेत्री व पैडलर के पास से अलग-अलग तरह के ड्रग्स बरामद हुए है। NCB ने कुल 5 लोगों को हिरासत में लेकर इस वक्त पूछताछ कर रही है। अभिनेत्री का नाम प्रीतिका चौहान है और वह 'संकटमोचन महाबली हनुमान' जैसे सीरियल में काम कर चुकी हैं। ...

Drug Suppliers Ka Naya Tareeka Ab 'Post Se Parcles' Me Bhejte Hai Drugs.

Image
ड्रग तस्करों का नया स्टाइल, 'पोस्ट ऑफिस' से भेज रहे ड्रग्स New Delhi:   ड्रग तस्करों ने ड्रग्स सप्लाई करने का नया तरीका अपनाया है। लेकिन पुलिस से बचने का उनका यह जुगाड़ उस वक्त फेल हो गया जब नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने इसे ट्रैक कर लिया। दरअसल, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी), मुंबई ने पुणे जिले के लोनावाला पोस्ट ऑफिस में ड्रग्स से भरे पार्सल को जब्त किया है। इसके साथ ही इस तस्करी में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार किया।   पार्सल को दो दिन पहले कनाडा से भेजा गया था। जब एनसीबी ने इसे खोला तो इसमें से 1.03 किलोग्राम मारिजुआना बरामद हुआ और 74 ग्राम इसी मादक पदार्थ को नवी मुंबई के नेरूल में एक इमारत से बरामद किया गया। जांच के अनुसार, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इस ड्रग्स की कीमत 50-55 लाख रुपये है। अधिकारी ने कहा कि इसे मुंबई और अहमदाबाद में बेचा जाना था। एनसीबी ने इस सिलसिले में अहमदाबाद के श्रीमय परेश शाह (26) और नवी मुंबई से ओंकार जयप्रकाश तुपे (28) को गिरफ्तार किया। पुलिस का कहना है कि आगे की जांच जारी है।  ड्रग्स केस में 23 वीं गिरफ्तारी उल्लेखनीय है कि स...

Model Wife Se Pareshan Pati Ne Ki Suicide.

Image
मॉडल पत्नी से तंग आकर की आत्महत्या Bhopal:  मध्‍यप्रदेश के रायसेन जिले मुख्यालय से 100 किलोमीटर दूर बरेली के ग्राम चारगांव निवासी राजाराम मीणा के पुत्र दिनेश मीणा ने बेंगलुरु में मॉडलिंग से जुड़ी अपनी पत्नी शिवानी गोयल द्वारा जबरदस्ती शराब में ड्रग्स दिए जाने की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली। दिनेश के परिजनों ने बरेली थाने में एफआईआर के लिए आवेदन दिया है। पुलिस बेंगलोर से पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। मृतक के पिता के द्वारा दिए गए आवेदन में बताया गया है कि उनके पुत्र दिनेश मीणा को उसकी पत्नी शिवानी गोयल और उसकी सहेली साक्षी के अलावा, उसके बॉस राजीव गुप्ता के द्वारा डराया धमकाया गया। साथ ही ड्रग्स व शराब का आदि बनाया गया। चार गांव निवासी दिनेश मीणा 2014 से एलएनसीटी कॉलेज भोपाल में इंजीनियर का छात्र था और शिवानी गोयल के साथ वर्ष 2019 में भोपाल से बेंगलुरु में नौकरी करने का कहकर पहुंचा था। 2019 से बेंगलुरु में रह रहे दिनेश मीणा का शव 23 सितंबर को बेंगलुरू बाथरूम में शावर से लटका मिला। इस बारे में मृतक दिनेश मीणा के पिता राजाराम मीणा के परिजनों ने बरेली थाने पहुंचकर थान...

Rhea Chakrawati Ki Jamanat Yachika Kharij, 6 Oct Tak Jail Me Rahegi Actress.

Image
रिया चक्रवर्ती की जमानत याचिका खारिज, 6 अक्टूबर तक जेल में रहेंगी एक्ट्रेस       मुंबई।  सुशांत सिंह राजपूत केस में एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है। सुशांत ड्रग्स केस में गिरफ्तार रिया चक्रवर्ती की ज्यूडिशियल कस्टडी 6 अक्टूबर तक बढ़ा दी गई है। आज एक्ट्रेस की कस्टडी खत्म होने पर उन्हें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सेशन कोर्ट में पेश किया गया था। सेशन कोर्ट के अलावा एक्ट्रेस ने हाईकोर्ट में भी अर्जी लगाई है। जिसपर कल सुनवाई होनी है। सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग एंगल सामने आने के बाद NCB ने 8 सितंबर को रिया चक्रवर्ती को पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था। वहीं अगर रिया चक्रवर्ती इस मामले में दोषी साबित हो जाती हैं तो उन्हें 10 साल की सजा हो सकती है।  सेशन कोर्ट से रिया की अर्जी 2 बार खारिज हो चुकी है।  सूत्रों के मुताबिक एनसीबी को रिया से पूछताछ में कई अहम जानकारियां मिली हैं। ड्रग्स केस में कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज का नाम भी सामने आ चुका है। जिस पर NCB कभी भी शिकंजा कस सकती है। वहीं इस मामले में अबतक 20 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। एनसीब...

Drugs Case Me Deepika Padukon Ka Naam Aaya Samne, Chatting Me Poocha - Maal Hai Kya?

Image
ड्रग्स केस में दीपिका पादुकोण के नाम का खुलासा, चैट में पूछा- माल है क्या? सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस से शुरू हुई बॉलीवुड में ड्रग कार्टेल की पड़ताल अब इंडस्ट्री के कई बड़े नामों तक पहुंचती दिखाई दे रही है. हाल ही में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की इंवेस्टिगेशन में जया साहा की मैनेजर करिश्मा से दीपिका पादुकोण की बातचीत सामने आई है. जया सुशांत की टैलेंट मैनेजर थीं जिससे NCB ने पूछताछ की है. जया की Whatsapp चैट में इससे पहले श्रद्धा कपूर का नाम भी सामने आया था जो जया से सीबीडी ऑयल मांगती हुई दिखी थीं. दीपिका का एक चैट मिला है जिसमें वह जया शाह की कंपनी क्वान की मैनेजर करिश्मा से बात कर रही हैं. एनसीबी के अधिकारियों के मुताबिक जया शाह और करिश्मा के बीच ड्रग्स को लेकर कुछ चैट्स मिले हैं. बता दें कि क्वान कंपनी का कई बड़े बॉलीवुड एक्टर्स और एक्ट्रेसेस से संपर्क रहा है जिसमें दीपिका का नाम भी शामिल है. अब कंगना ने अप्रत्यक्ष रूप से दीपिका पादुकोण पर निशाना साधा है. कंगना ने कहा कि अमीर स्टार किड्स अपने मैनेजर से पूछते हैं- माल है क्या. कंगना ने ट्वीट किया, 'मेरे बाद दोहराएं, डिप्रेशन नशी...

Sushant Ke Ghar Supply Hota Tha 3 Countries Ka Drug Mahanga Drugs! Jnach Me Juti NCB.

Image
मुंबई।  सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग एंगल सामने आने के बाद एक्टर की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती सलाखों के पीछे जा पहुंची हैं। साथ ही इस मामले में अबतक 18 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। कई नामों के साथ ये जानकारी भी सामने आ रही है कि एक्टर सुशांत सिंह राजपूत भी ड्रग का सेवन किया करते थे। जिसके बाद हाल ही में NCB ने एक्टर के फार्महाउस पर छापेमारी की थी और अब NCB सूत्रों से जुड़ी की बड़ी जानकारियां सामने आई हैं।   NCB सुत्रों के मुताबिक, सुशांत के लिए विदेश से ड्रग्स मंगाए जाते थें। जिसमें नीदरलैंड का एम्स्टर्डम शहर, कैनेडा और युके जैसे जगह शामिल हैं। खबरें ये भी हैं कि रिया और सुशांत दोनों को ही हाई क्वालिटी के BUDS का सेवन करना पसंद था। यही वजह है कि वो नीदरलैंड का एम्स्टर्डम शहर, कैनेडा और युके जैसी जगहों से BUDS मंगाते हैं। ये वही देश हैं जहां दुनियां के सबसे महंगे और ऊंचे दर्जे का BUDS मिलता है। ड्रग्स माफिया डिमांड के हिसाब से इन हाई क्वालिटी 'बड्स' की तस्करी कर भारत लाते हैं और फिर पेडलर्स के जरिए बड्स को डिस्ट्रीब्यूट करते हैं। रिया चक्रवर्ती भी खास मौकों पर 'बड्स...

Drugs Angle Me Naam Aane Ke Baad Actree Rakul Preet Singh Pahunchi Dehi High Court.

Image
मुंबई।  सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग एंगल सामने आने के बाद से ही बॉलीवुड इंडस्ट्री में अफरा-तफरी मची हुई है। हाल ही में रिया चक्रवर्ती के जरिए इस केस में कई खुलासे किए गए हैं। साथ ही ये भी जानकारी मिली है कि एक्ट्रेस ने बॉलीवुड की कई यंग एक्ट्रेसेज पर भी ड्रग लेने का आरोप लगाया है। इन्हीं नामों में एक नाम एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह का भी है। जो इसके खिलाफ दिल्ली हाइकोर्ट जा पहुंची हैं। ड्रग्स मामले में नाम सामने आने के बाद रकुल प्रीत सिंह ने दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका लगाकर मांग की है कि जिस तरह से उनका नाम घसीटा जा रहा है उससे उनकी छवि को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। हालांकि रिया चक्रवर्ती के जिस बयान के आधार पर रकुल प्रीत के खिलाफ ड्रग्स लेने के आरोप लगाए जा रहे हैं वो रिया चक्रवर्ती कोर्ट में अपने बयान से मुकर चुकी हैं। साथ ही एक्ट्रेस ने कोर्ट में NCB पर आरोप लगाते हुए कहा था कि उन्होंने ये सभी बयान NCB के दबाव में दिए हैं।  रकुल प्रीत सिंह की शिकायत पर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई जारी है। साथ ही ये खबरें भी सामने आई हैं कि रिया चक्रवर्ती के बयान के आधार पर NCB जल्द ही इन स...

K.J. Ne Kabool Kiya, Maine Hi Sushant Ke Ghar Kareeb 15 Bar Drugs Ki Supply Ki Hai.

Image
मुंबई।  सुशांत सिंह राजपूत केस के ड्रग एंगल में सबसे अहम करमजीत सिंह आनंद उर्फ KJ की मानी जा रही है। करमजीत सिंह की उम्र 23 साल है और उनके पास के गांजा और चरस मिला है। अब NCB सूत्रों के जरिए केजे को लेकर कई अहम जानकारियां मिली हैं। एनसीबी सूत्रों के मुताबिक, केजे ने पूछताछ में तकरीबन 150 नामों का खुलासा किाय है। इन 150 लोगों की लिस्ट में केजे के हाई प्रोफाइल क्लाइंट्स शामिल हैं। साथ ही इसमें बड़े ड्रग्स सप्लायर्स और पेडलर्स के भी नाम आए हैं। सूत्रों के मुताबिक इस लिस्ट में ड्रग्स का सेवन करने वाली सिने जगत की कई हस्तियां भी हैं। जो केजे के क्लाइंट हैं। साथ ही केजे ने ये भी कुबूला हैं की वो खुद करीब 15 बार सुशांत के यहां ड्रग्स सप्लाई कर चुका हैं।  खबरें हैं कि केजे, मुंबई और गोवा में सक्रिय ड्रग्स माफिया के सीधे संपर्क में था। जिन 150 लोगों के नाम केजे ने बताया हैं उसे एनसीबी क्रॉस वेरीफाई कर रही है। जरुरत पड़ने पर इनमें से कुछ लोगों को एनसीबी पूछताछ के लिए समन भी भेजेगी। बता दें कि सुर्यदीप ने केजे की पहचान शौविक से कराई थी और बाद में वह SSR के लिए ड्रग्स सप्लाई करने लग गया। ...

सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग्स का ऐंगल, ईडी ने सीबीआई और नारकोटिक्स ब्यूरो को सौंपी रिया चक्रवर्ती की चैट

Image
सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग्स का ऐंगल, ईडी ने सीबीआई और नारकोटिक्स ब्यूरो को सौंपी रिया चक्रवर्ती की चैट सुशांत स‍िंह राजपूत की आत्‍महत्‍या मामले में ड्रग्स का ऐंगल सामने आया है। रिया चक्रवर्ती की एक वॉट्सऐप चैट सामने आई है ज‍िसमें वह ड्रग्स के डीलर के संपर्क में नजर आ रही हैं। बॉलीवुड एक्‍टर सुशांत स‍िंह राजपूत की आत्‍महत्‍या का मामला उलझता ही जा रहा है। पुलिस, फ‍िर ईडी, सीबीआई और अब नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को भी इस मामले की जांच में उतरना होगा। दरअसल, अब इस केस में ड्रग्स का ऐंगल सामने आया है। उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती की एक वॉट्सऐप चैट सामने आई है ज‍िसमें वह ड्रग्स के डीलर के संपर्क में नजर आ रही हैं। हमारे सहयोगी चैनल टाइम्स नाऊ की रिपोर्ट के मुताबिक, रिया की चैट से पता चला है कि वह ड्रग्स का 'इस्तेमाल और डीलिंग' करती थीं। ईडी ने इस चैट को सीबीआई और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को जांच के लिए सौंप दिया है। नारकोटिक्स ब्यूरो करेगी ड्रग्स जैसे मामले की जांच सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग्स का ऐंगल सामने आने पर अब नारकोटिक्स ब्यूरो इस मामले की जांच करेगा। मंगलवार को स...