Posts

Showing posts with the label corona in india

Corona Virus Rising Very Fast Again,46232 New Active Cases In Just 24 Hours And Many Dead.

Image
फिर बढ़ रही कोरोना की रफ्तार, आखिरी 24 घंटे में 46,232 नए मामले, इतने लोगों की मौत New Delhi:  भारत में अब फिर से कोरोना वायरस की रफ्तार बढ़ती जा रही है, जिसके चलते अब तक करीब 1.32 लाख लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। साथ ही देश में संक्रमितों की संख्या भी करीब 90 लाख तक पहुंच गई है। इस बीच अच्छी बात यह है कि अब तक करीब 85 लाख से ज्यादा लोग स्वस्थ होकर घर लौट गए है। देश भर में शनिवार को समाप्त 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 46,232 नए मामले सामने आए।  इन 24 घंटों में 49,715 मरीज कोरोना संक्रमण से ठीक भी हुए हैं, जबकि 564 की मौत हो गई। अब तक देश भर में कुल 1,32,726 लोगों की इस महामारी की वजह से मौत हो चुकी है। देश में फिलहाल रिकवरी रेट 93.67% है, जबकि एक्टिव मरीज़ों की दर 4.85% है. देश में कोरोना से डेथ रेट 1.46% है, जबकि पॉजिटिविटी रेट 4.33% है. देश में अब तक कुल ठीक हुए मरीजों की संख्या 84 लाख 78 हजार 124 है, जबकि एक्टिव मामलों की संख्या 4 लाख 39 हजार 747 है। दिल्ली में हालात बेकाबू वहीं, देश की राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में वृद्धि के बीच दिल्ली सरकार ने...

India Me Jaldi hi Khatm Hoga Corona, PM Modi Ne Vaccine Ko Lekar Di Jankari.

Image
भारत में जल्द खत्म होगा कोरोना संक्रमण, पीएम मोदी ने टीके को लेकर दी बड़ी जानकारी New Delhi:   पीएम नरेन्द्र मोदी ने देश में कोरोना महामारी की स्थिति और टीके की तैयारियों के बारे में एक बार फिर समीक्षा बैठक कर खास निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि टीका तैयार होने के बाद जनता तक तेजी से पहुंचाने के लिए कारगर व्यवस्था बनानी होगी। इसके लिए चुनाव और आपदा प्रबंधन के अनुभवों का इस्तेमाल किया जा सकता है। इस बैठक में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव, नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य), प्रमुख वैज्ञानिक सलाहकार आदि अफसरों ने हिस्सा लिया। प्रधानमंत्री ने कोविड के मामलों में लगातार आ रही गिरावट पर संतोष व्यक्त किया।  समीक्षा बैठक में बताया गया कि तीन टीके भारत में विकसित किए जा रहे हैं। जिनमें से दो टीके दूसरे चरण में और एक तीसरे चरण में है। भारतीय वैज्ञानिक और अनुसंधान दल पड़ोसी देशों अफगानिस्तान, भूटान, बांग्लादेश, मालदीव, मॉरीशस, नेपाल और श्रीलंका में अनुसंधान क्षमताओं में सहयोग कर रहा है। बांग्लादेश, म्यांमार, कतर और भूटान ने अपने देशों में वैक्सीन की टेस्टिंग ...

India Me Corona Infected Patients Cross 49 Lacs, Death Counts Near 80 Thousands.

Image
  भारत  में Corona संक्रमितों  की संख्या पहुंची 50 Lacs के पास, मरने वाले की संख्या पहुंची 80 Thousands के पार       . नई दिल्ली:  चीनी वायरस कोरोना (Coronavirus) यानी कोविड 19 (Covid 19) के संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिए देश में 24 मार्च से जारी लॉकडाउन (Lockdown) का आज 173वां दिन है। वहीं देश में एक सितंबर से जारी अनलॉक के चौथे चरण अनलॉक 4 (Unlock 4.0) का 15वां दिन है। इसके तहत देश में शर्तों के साथ होटल, मॉल, धार्मिक स्थल समेत कई सार्वजनिक जगह भी खुल चुके हैं। इन सब उपायों से जन जीवन और अर्थव्यवस्था तो पटरी पर लौटने लगी है। लेकिन इन सबके बीच देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या थमने का नाम नहीं ले रहा है। कोरोना का कहर देश में लगातार जारी है। हर रोज मरीजों की बढ़ती संख्या परेशान करने वाली हैं। देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 50 लाख के करीब पहुंच गया है। देश में अबतक तकरीबन 49 लाख से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं, जबकि कोरोना की चपेट में आकर मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 80 हजार के पार पहुंच गया है। अच्छी बात ये है कि देश में अब तक ...