Drug Suppliers Ka Naya Tareeka Ab 'Post Se Parcles' Me Bhejte Hai Drugs.

ड्रग तस्करों का नया स्टाइल, 'पोस्ट ऑफिस' से भेज रहे ड्रग्स


News

New Delhi:  ड्रग तस्करों ने ड्रग्स सप्लाई करने का नया तरीका अपनाया है। लेकिन पुलिस से बचने का उनका यह जुगाड़ उस वक्त फेल हो गया जब नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने इसे ट्रैक कर लिया। दरअसल, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी), मुंबई ने पुणे जिले के लोनावाला पोस्ट ऑफिस में ड्रग्स से भरे पार्सल को जब्त किया है। इसके साथ ही इस तस्करी में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार किया।  

पार्सल को दो दिन पहले कनाडा से भेजा गया था। जब एनसीबी ने इसे खोला तो इसमें से 1.03 किलोग्राम मारिजुआना बरामद हुआ और 74 ग्राम इसी मादक पदार्थ को नवी मुंबई के नेरूल में एक इमारत से बरामद किया गया। जांच के अनुसार, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इस ड्रग्स की कीमत 50-55 लाख रुपये है। अधिकारी ने कहा कि इसे मुंबई और अहमदाबाद में बेचा जाना था। एनसीबी ने इस सिलसिले में अहमदाबाद के श्रीमय परेश शाह (26) और नवी मुंबई से ओंकार जयप्रकाश तुपे (28) को गिरफ्तार किया। पुलिस का कहना है कि आगे की जांच जारी है। 

ड्रग्स केस में 23 वीं गिरफ्तारी

उल्लेखनीय है कि सुशांत सिंह राजपूत ड्रग्स मामले की जांच के बाद से एनसीबी लगातार शिकंजा कसती जा रही है। हाल ही में इस मामले में 22वीं गिरफ्तारी की गई थी। जय मधोक नामक शख्स को एनसीबी ने गिरफ्तार किया था। अब ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो मामले में 23वीं गिरफ्तारी भी हो गई है। अफ्रीकी मूल के निवासी अगिसिलाओस डेमेट्रिएड्स को ड्रग्स मामले में एनसीबी ने गिरफ्तार किया है। 

अगिसिलाओस डेमेट्रिएड्स की बात करें तो उनके पास से हशीष और एल्प्राजोलम की टेबलेट्स बरामद की गई है।  अगिसिलाओस डेमेट्रिएड्स एक्टर अर्जुन रामपाल की लिव इन पार्टनर गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स के भाई हैं। 

Comments

Popular posts from this blog

नोएडा के 20 हजार मजदूरों के रहने का इंतजाम कर रहे सोनू सूद, दिलाएंगे रोजगार

Jaipur Me Pakdi Gayi 'Fake Officer' Nayab Tahasildar Neeru Singh Ne Kiya Pardafaash.

Two Tigers Faught Very Cruelly In Wild.