Arminiya-Ajarbejan War: Arminian PM Sends His Own Son In War.
आर्मीनिया-अजरबैजान वॉर: जंग में पड़ा सैनिकों का टोटा, आर्मीनियाई पीएम ने भेजा अपना बेटा New Delhi: बीते ठीक 1 महीने से जंगी धमाके झेल रहे नागोरनो-काराबाख से एक ऐसी खबर आई है, जो हिंदुस्तान के हर परिवार, हर नौजवान और देश के हर नेता को जाननी चाहिए। अक्सर कहा जाता है कि नेता सिर्फ नेतागीरी करते हैं, वो अपने बच्चों को डॉक्टर, इंजीनियर या नेता तो बनाते हैं। लेकिन कभी फौजी बनाकर बॉर्डर पर नहीं भेजते। हालांकि आर्मीनिया के सांसद और नेता जो कर रहे हैं, उससे बड़ी सीख लेने की जरूरत है। अजरबैजान और तुर्की की ताकतवर सेना नागोरनो-काराबाख में टारगेट किलिंग कर रही है। चुन-चुनकर सैनिकों पर बम बरसाए जा रहे हैं। हर धमाके में सैनिक शहीद हो रहे हैं। स्कूल से लेकर अस्पताल तक कोहराम मचा हुआ है। सच्चाई है कि अजरबैजान और तुर्की की सेनाएं काराबाख के गांवों पर कब्जा करते जा रहे हैं। कई विशेषज्ञों ने युद्ध के पहले हफ्ते ही ऐलान कर दिया था कि इस जंग में आर्मीनिया की कमर टूट जाएगी, लेकिन आज आर्मीनिया के लोहा इरादों की दुनिया कायल हो गई है। दुनिया में तंज कसा जाता था कि जब देश को जरूरत होती है तो कोई नेता अपने ...