Posts

Showing posts with the label raid

Big Raid Of Income Tax Department, Got 620000000 Rupees's Blackmoney.

Image
इनकम टैक्स विभाग की बड़ी छापेमारी, पकड़ी गई 620000000 रुपये की ब्‍लैकमनी New Delhi:  इनकम टैक्‍स विभाग ने एंट्री ऑपरेटर का काम करने वाले ऑपरेटर संजय जैन और उनके साथियों के यहां पर छापेमारी में बड़ी तादाद में कालाधन बरामद किया है। मिली जानकारी के अनुसार, इनकम टैक्‍स विभाग ने करीब 62 करोड़ रुपये नकद जब्त किए हैं। यह दिल्ली-एनसीआर में नोटबंदी के बाद सबसे बड़ी नकदी बरामदगी है। सूत्रों ने कहा कि संजय जैन और उनके साथियों के दिल्ली-एनसीआर, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड और गोवा के 42 परिसरों में छापेमारी के बाद यह रकम बरामद की गई है। 2000 और 500 रुपये के नोट लकड़ी की बनी अलमीरा और दूसरे जगह पर रखे गए थे। सूत्रों ने बताया कि एंट्री ऑपरेटर के रूप में संजय जैन फर्जी बिल के जरिए बड़ी नकदी का संचालन कर रहा था। उन्होंने कहा, "नकली बिलों और असुरक्षित लोन के खिलाफ बेहिसाब धन और नकद निकासी के लिए कई शेल संस्थाओं/फर्मों का उपयोग किया गया था। इनकम टैक्‍स विभाग ने 500 करोड़ रुपये से अधिक की प्रविष्टियां दिखाने वाले दस्तावेज जब्त किए हैं।" इनकम टैक्स विभाग ने एंट्री ऑपरेटर्स, कैश हैंडलर्स और इससे लाभ...

Bollywood Actress Buying Drugs Caught Red Handed,Drug Peddler Arrested Also

Image
NCB Raid: ड्रग खरीदते रंगे हाथ पकड़ी गई मशहूर अभिनेत्री, पैडलर भी अरेस्ट Mumbai:   NCB यानी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने रविवार की रात को मुम्बई के वर्सोवा इलाके में 2 जगहों पर छापेमारी कर टीवी जगत से जुड़ी एक अभिनेत्री और पैडलर को गिरफ्तार किया है । NCB सूत्रों की मानें, तो इस एक्ट्रेस को रंगे हाथ NCB के अधिकारियों ने ड्रग खरीदते हुए वर्सोवा इलाके से पकड़ा है। इन सभी को रविवार को ही कोर्ट में पेश किया जाएगा। सुशान्त सिंह राजपूत केस में ड्रग कनेक्शन की जांच कर रही NCB की लगातार छापेमारी जारी है। एक के बाद एक बड़े खुलासे और गिरफ्तारियां की जा रही हैं। इसी कड़ी में NCB को टिप मिली थी कि टीवी की एक एक्ट्रेस ड्रग का सेवन करती है साथ ही खरीदती भी है। सादे ड्रेस में अधिकारियों ने रविवार को गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर इस एक्ट्रेस को गिरफ्तार किया है। इस अभिनेत्री व पैडलर के पास से अलग-अलग तरह के ड्रग्स बरामद हुए है। NCB ने कुल 5 लोगों को हिरासत में लेकर इस वक्त पूछताछ कर रही है। अभिनेत्री का नाम प्रीतिका चौहान है और वह 'संकटमोचन महाबली हनुमान' जैसे सीरियल में काम कर चुकी हैं। ...