Posts

Showing posts with the label France President

France President Macron Clearly Said: This Will Not Happen In Our Country.

Image
फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रॉन के तीखे तेवर, कहा-स्पष्ट बताता हूं, हमारे देश में ये सब नहीं चलेगा New Delhi:  फ्रांस के राष्ट्रपति एमानुअल मैक्रॉन 'इस्लामिक आतंकवाद' संबंधी बयान को लेकर मुस्लिम देशों में जबर्दस्त विरोध का सामना कर रहे हैं। हालांकि मैक्रॉन बार-बार कह रहे हैं कि उनका देश कट्टरपंथियों के आगे नहीं झुकेगा। इस बार मैक्रॉन के तेवर तीखे नजर आए। मैक्रॉन ने रविवार को ट्वीट कर एक बार फिर कहा, धर्मनिरपेक्षता ने कभी किसी की हत्या नहीं की है। उन्होंने अरेबिक में ट्वीट किया, चरमपंथी सिखाते हैं कि फ्रांस का सम्मान नहीं करना चाहिए। वे सिखाते हैं कि महिलाएं पुरुषों के बराबर नहीं हैं और उन छोटी बच्चियों को भी लड़कों जैसे अधिकार नहीं मिलने चाहिए। मैक्रॉन ने तीखे तेवर दिखाते हुए अरेबिक में लिखा, मैं आपको स्पष्ट बता देना चाहता हूं, हमारे देश में ये सब नहीं चलेगा।  मैक्रॉन ने एक अल जजीरा टीवी से बात करते हुए कहा, मैंने कई झूठ सुने हैं। जिनमें से मैं यह क्लियर करना चाहता हूं कि फ्रांस में अभी जो हम कर रहे हैं वह आतंकवाद से लड़ने के लिए है, जो इस्लाम के नाम पर हो रहा है, 'ना कि इस्ला...

Lockdown Again In France Couse Of Corona, Peoples Leaving City.

Image
फ्रांस ने कोरोना के कारण लगाया लॉकडाउन, शहर छोड़कर जाने वालों के कारण लगा 700 किलोमीटर लंबा जाम New Delhi:  एक बार फिर से कोरोना की लहर लौटने के बाद फ्रांस ने लॉकडाउन लगाने का निर्णय किया। जिसकी वजह से शहर में रहने वाले लोगों ने गांवों की तरफ लौटने शुरू किया तो शहर की सड़कों पर करीब 435 मील (700 किलोमीटर) तक जाम लग गया। कोरोना का संक्रमण यूरोप के कुछ देशों में रिकॉर्ड स्तर के पर हैं, जिस कारण वहां पर फिर से कड़े प्रतिबंधों का सहारा लिया जा रहा है। फ्रांस में चिंताएं बढ़ रही हैं कि बढ़ता संक्रमण देश की स्वास्थ्य प्रणाली को एक बार फिर से प्रभावित करेंगे। इसलिए अधिकारियों ने शुक्रवार से चार सप्ताह के लॉकडाउन का आदेश दिया। इस वजह से शहर के किराना स्टोर और बाजार में लोगों ने भोजन और अन्य आवश्यकताओं वस्‍तुओं का स्टॉक करना शुरू कर दिया। फ्रांस के सभी 67 मिलियन लोगों को घर पर रहने का आदेश दिया गया है। हालांकि यहां पर घर के आधे-मील (1 किलोमीटर) के भीतर दिन में एक घंटे के व्यायाम, डॉक्‍टरों या आवश्यक सामानों की खरीदारी के लिए बाहर जाने की अनुमति दी गई है। रेस्तरां और कैफ़े पूरी तरह से बंद कर...