Posts

Showing posts with the label rajasthan

BJP's Vision Document, Added 40 Points In It, Congress Said: All Points Are Fake.

Image
BJP का विजन डॉक्यूमेंट, 40 मुद्दों को किया शामिल, कांग्रेस बोली-घोषणा पत्र के नाम पर झूठ का पुलिंदा Jaipur:  राजस्थान में भले ही इन दिनों स्थानीय निकाय के चुनाव होने हैं, लेकिन कांग्रेस और बीजेपी दोनों ने ही इसे अपनी प्रतिष्ठा का सवाल बनाते हुए चुनावी घोषणा पत्र जारी किया है। बीजेपी ने स्थानीय निकाय के चुनाव में स्मार्ट सिटी की योजनाओं को पूरा करने, फीस माफ करने वाले स्कूलों के यूडी टेक्स माफ करने और रामलीला और कृष्णलीला कराने के लिए अनुदान तक देने का वादा किया है। वहीं, कांग्रेस ने इसे नगर निकायों के बोर्ड के अधिकारों से परे फैसले बताते हुए घोषणा पात्र में शामिल मुद्दों को झूठ का पुलिंदा बताया है।  चुनाव भले ही स्थानीय निकायों का हो, लेकिन गुटबाजी के आरोपों का सामना कर रही राजस्थान बीजेपी इसे बेहद ही गंभीरता से ले रही है। पार्टी ने बड़े बड़े नेताओं को इसकी कमान सौंपी है, पार्टी की संजीदगी का अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है कि केन्द्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल का प्रभाव बीकानेर इलाके में है, लेकिन वे जयपुर में ही इन दिनों नजर आते हैं।  उन्हीं के हाथों बीजेपी ने अपना विजन डो...

Rajasthan Me Gurjar Mahapanchayat Ki Vajah Se Bharatpur Me Internet Block.

Image
  राजस्थान: गुर्जर महापंचायत को देखते हुए भरतपुर में इंटरनेट बंद New Delhi:  राजस्थान के भरतपुर में गुर्जर महापंचायत के मद्देनजर 2जी/ 3जी/4जी डेटा इंटरनेट सेवाओं, व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया (वॉयस कॉल को छोड़कर) को निलंबित कर दिया है। सेवाओं का निलंबन 16 अक्टूबर की आधी रात से लागू किया गया है। भरतपुर जिले के बयाना, वीर, भुसावर और रूपवास में 17 अक्टूबर की आधी रात तक यह सभी सेवाएं निलंबित रहेंगी। भरतपुर में हो रही इस गुर्जर महापंचायत में 150 गांव के गुर्जर हिस्सा लेंगे। बताया जा रहा है कि इसको देखते हुए पुलिस की टुकड़ियां भरतपुर के लिए रवाना कर दी गई है। गुर्जर नेता हिम्मत सिंह ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर हमारी बात नहीं सुनी गई तो प्रदेश में पहले जैसा होगा आंदोलन। महापंचायत को देखते हुए सरकार ने रेल और सडक मार्ग पर सुरक्षा बढ़ा दी है। आरक्षण देने की मांग को लेकर गुर्जर समुदाय ने भरतपुर जिले में एक विशाल सभा बुलाकर आंदोलन को फिर से हवा देने की तैयारी कर ली है। हिंडौन में सामुदायिक नेताओं ने कहा कि वे आरक्षण आंदोलन फिर से शुरू करने पर अंतिम फैसला ले...

Naukari Ke Liye Abhyarthiyo Ka Hinshak Pradharshan,police Ne Dage Aashu Gas Ke Gole.

Image
नौकरी के लिए अभ्यार्थियों का हिंसक प्रदर्शन, पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले, इंटरनेट कराया बंद Dungarpur:  राजस्थान के NH-8 पर पिछले दो दिनों से जमकर बवाल मचा हुवा है। यहां शिक्षक भर्ती-2018 में टीएसपी क्षेत्र के अनारक्षित पदों पर भर्ती की मांग को लेकर यहां पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच जबरदस्त हिंसा हुई। उपद्रवियों ने हाईवे पर कुछ होटलों और पेट्रोल पंप में तोड़फोड़ की, वहां लगे सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए। पेट्रोल पंप पर खड़े टैंकर में आग लगा दी। वहीँ पुलिस ने भीड़ को खदेड़ने के लिए रबर की गोलियां चलाई हैं। लेकिन प्रदर्शनकारी लगातार पुलिस पर पहाड़ी से पथराव कर रहे हैं। प्रदर्शनकारी अपनी मांगों को लेकर 7 सितम्बर से ही कांकरी डूंगरी पहाड़ी पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। राजस्थान का आदिवासी बहुल इलाका डूंगरपुर पिछले दो दिनों से एक बड़े आन्दोलन का केंद्र बना रहा। जगह-जगह जमकर तोड़फोड़, आगजनी और पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच पथराव की घटनाएं रुक-रुक कर पिछले दो दिनों से हो रही है। प्रदर्शनकारी रबड़ की गुलेल से पुलिस वालों पर ऊपर पहाड़ियों पर बैठकर हमला कर रहे हैं। पुलिस की गाड़ियां उनके निशाने पर है।...

:प्रदेश के लाखों बेरोजगारों के लिए डेढ़ साल में कांग्रेस सरकार ने 1.28 लाख भर्तियों का किया ऐलान, 16 हजार पदों पर ही प्रक्रिया शुरू

Image
कोरोना महामारी के चलते बेरोजगारों को करना पड़ रहा है भर्तियां शुरू होने का इंतजार  प्रदेश के लाखों बेरोजगार नई भर्तियों की उम्मीद कर रहे हैं। जबकि नई भर्तियां निकलने की रफ्तार धीमी है। पिछले दो बजट में सरकार ने 128181 नई भर्तियों का ऐलान किया, लेकिन अभी तक केवल 16596 पदों पर ही भर्तियां प्रारंभ हो सकी है। सरकार ने जुलाई 2019 में 75 हजार और फरवरी 2020 में 53181 पदों पर भर्तियों की घाेषणा की थी। मार्च में आए संकट के चलते भर्तियों की रफ्तार गति नहीं पकड़ पाई। हालांकि सरकार ने इस संकट के बावजूद मेडिकल आफिसर, लैब टेक्नीशियन, सहायक रेडियोग्राफर और ईसीजी टेक्नीशियन जैसी भर्तियां कोरोना काल में ही निकालकर बेरोजगारों को राहत प्रदान की है। सरकार का दावा है कि कोरोना काल में भी भर्तियां निकाली गई है। इसके अलावा कोर्ट में लंबित कई भर्तियों का भी निस्तारण कराकर बेरोजगारों को राहत दी गई। कोर्ट में 13652 पदों की विभिन्न भर्तियों का निस्तारण कराया गया। सवा लाख में से आधी भर्तियां अकेले शिक्षा विभाग की दोनों बजट में विभिन्न विभागों में कुल 128181 भर्तियों का ऐलान किया गया था। इनमें से करीब आधी भर्ति...

Jaipur Alebert Hall [Musium] me rakhi Mishra(Egypt) ki mummi dubne(Drown) se bachi.

Image
जयपुर बारिश में डूबने से बची मिस्र की ममी, पहली बार शोकेस से आई बाहर   ब्रिटिश हुकूमत के समय सन 1883 ई. में सवाई माधो सिंह के इंडस्ट्रीयल आर्ट इकोनॉमिक एंड एजुकेशनल म्यूज़ियम एग्ज़िबिशन में कायरो से ममी लाई गई थी।  उत्तर भारत समेत देश के कई हिस्सों में पिछले एक सप्ताह से मूसलाधार बारिश हो रही है। दिल्ली और उसके आस-पास के इलाकों में पिछले दो दिनों से रुक-रुक कर तेज़ बारिश हो रही है, जिससे आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। जबकि जयपुर में 14 अगस्त को 132 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। ऐसी बारिश जयपुर में लंबे समय बाद हुई है।  इस दौरान सड़कों पर बाढ़ जैसे हालात थे। नदी-नाले उफान पर थे। इस बारिश से अलबर्ट हॉल संग्रहालय में भी पानी भर गया। इससे संग्राहलय में रखी सभी फाइलें और किताबें भीग गई। जबकि संग्राहलय में रखी तकरीबन ढाई हजार साल पुरानी ममी को बड़ी मुश्किल से सुरक्षित बचाया जा सका। खबरों की मानें तो पहले ममी को ग्राउंड फ्लोर में रखा गया था, लेकिन 2017 से ममी बेसमेंट में है। शुक्रवार को जब बारिश का पानी बेसमेंट में घुसा तो ममी के शो केस की सतह तक पहुंच गया। जब स्थिति प्रतिकू...

Wuhan Me Shandar Corona Party.

Image
कोरोनाः वुहान शहर से आई तस्वीरों ने किया दुनिया को हैरान, फिर साजिश की आशंका वुहान शहर के वाटर पार्क में मनाया गया जश्न नहीं दिखे मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग भी नदारद वुहान से पूरी दुनिया में फैला था कोरोना वायरस चीन के जिस शहर ने शहर दर शहर को श्मशान बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. जिस शहर ने पौने आठ लाख लोगों की जान ले ली. जिस शहर ने दुनिया भर को ताले में जकड़ दिया. वही वुहान शहर अब पार्टी कर रहा है. चीन के जिस वुहान शहर ने दुनिया को कोरोना का कहर दिया, उसी वुहान शहर से एक बेचैन करने वाली तस्वीर आई है. तस्वीरें हैं पूल पार्टी की. उस पार्टी में हजारों लोग शरीक हुए. इंसान फिर से इंसान के करीब देखा गया. मास्क, दूरियां, एहतियात सब गायब था. वुहान की ये पार्टी सिर्फ एक पार्टी भर है या इसके पीछे भी कोई साजिश है? बेफिक्र  वु हान शहर! वहां इंसानों के बीच अब कोई दूरी नहीं है. वहां सोशल डिस्टेंसिंग की अब कोई जरूरत नहीं है. वहां मास्क भी अब गैर-जरूरी हो गया है. जिस शहर ने दुनिया को कोरोना दिया था, वो वुहान शहर अब पार्टी में डूबा हुआ है. मौज-मस्ती कर रहा है. उस शहर को अब कोरोना की ना कोई फिक्र है न...

Rajasthan: 686 fresh Covid-19 cases; infection tally nears 60,000-mark

Image
 Updated on  August 15, 2020   Published on  August 15, 2020 Rajasthan recorded 686 fresh coronavirus cases and 13 deaths due to the disease on Saturday, taking the State’s infection tally to 59,378. The Covid-19 death toll in the State stands at 859, officials said. A total of 14,462 people are undergoing treatment for the disease whereas 42,055 have been discharged, they said. Of the latest fatalities, three deaths each were reported from Jaipur and Bikaner, two each from Baran and Bharatpur, and one each from Dungarpur, Ajmer and Pali. According to the officials, 80 fresh Covid-19 cases were reported in Alwar, 70 in Bikaner, 61 in Kota, 60 in Rajsamand, 56 in Jodhpur, 51 in Jhalawar, 50 in Dholpur besides those recorded in other districts of the State. Follow us on our Blog @ Dailykhabare24.blogspot.com . Published on  August 15, 2020