Sushant Singh Ki Hua Murder, News 24 Pr Witness Ne Kiya Khulasha.
सुशांत की हुई हत्या, न्यूज 24 पर चश्मदीद का बड़ा और सनसनीखेज खुलासा ! दीपक दुबे, मुंबई: अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर अब तक का सबसे बड़ा और सनसनीखेज खुलासा हुआ है। इस पूरे मामले में पहली बार ऐसा चश्मदीद सामने आया है जिसने सुशांत की डेडबॉडी को सिर से पैर तक देखने के बाद दावा किया है कि ये खुदकुशी का केस नहीं। खुलासा ये कि पोस्टमॉर्टम के दौरान सुशांत के गले में कई सारी सुइयां चुभोने के निशान दिखाई दिए थे। ये दावा एक चश्मदीद ने किया है। इस चश्मदीद का दावा है कि उसे खुद कूपर हॉस्पिटल के स्टाफ ने बुलाया था। इस चश्मदीद के मुताबिक सुशांत के पैर की हड्डी टूटी हुई थी। गर्दन पर सुईयों के निशान थे और ज़ुबान अंदर की ओर थी, जबकि फांसी लगाने के बाद ऐसा बिल्कुल नहीं होता। सुशांत सिंह केस में 24 के कैमरे पर चश्मदीद का बड़ा खुलासा न्यूज़ 24 के कैमरे पर इस चश्मदीद ने दावा किया है कि सुशांत की हत्या हुई है और पोस्टमॉर्टम हाउस में मौजूद डॉक्टर्स ने ख़ुद उसके सामने ये कहा था कि ये तो हत्या है। सुशांत सिंह राजपूत के जिस मामले को अब तक सुसाइड मिस्ट्री माना जा रहा था, उस केस में अब सीधे सीधे...