Posts

Showing posts with the label love jihad

Love Jihad Be Non-Bailable And 5 years Jail Terms.

Image
यूपी में लव जिहाद को लेकर बनाया ये कड़ा कानून, नहीं मिलेगी जमानत Lucknow :  उत्तर प्रदेश सरकार ने लव जिहाद को लेकर एक बड़ा कानून बनाया है, जिसमें आरोप गैर-जमानती होगा और दोषी पाए जाने पर पांच साल के कारावास की सजा लागू होगी। उत्तर प्रदेश के गृह विभाग ने शादी के नाम पर महिलाओं के कथित धर्म परिवर्तन से निपटने के लिए एक कड़े कानून के लिए राज्य के कानून मंत्रालय को प्रस्ताव भेजा है, जिसे भाजपा नेता "लव जिहाद" का नाम देते हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हालिया चुनावी रैलियों के दौरान कहा कि उनकी सरकार "लव जिहाद" से निपटने के लिए एक कानून लेकर आएगी। सरकार के प्रवक्ता ने पुष्टि की, "लव जिहाद" के खिलाफ सख्त कानून का प्रस्ताव कानून विभाग को भेजा गया है। "लव जिहाद" से निपटने के लिए एक सख्त कानून की आवश्यकता पर जोर देते हुए यूपी के कानून मंत्री बृजेश पाठक ने कहा, "राज्य में ऐसे मामलों में वृद्धि हुई है, जो सामाजिक शर्मिंदगी और दुश्मनी का कारण बने हैं। ये घटनाएं राज्य को बदनाम कर रही हैं और इसलिए एक सख्त कानून समय की आवश्यकता है।" उन्‍होंने कहा,...

Nikita Murder Case: Mahapanchayat In Hariyana, Peoples Jam Delhi-Agra Highway.

Image
निकिता हत्याकांड: महापंचायत के बाद बवाल, आगजनी और पुलिस पर फेंके गए पत्थर New Delhi:  निकिता हत्याकांड को लेकर देशभर के लोगों में गुस्सा पनप रहा है। हर कोई आरोपियों को फांसी देने की मांग कर रहा है। इस मामले को लेकर रविवार को हरियाणा के बल्लभगढ़ में महापंचायत बुलाई गई थी, जिसके बाद दिल्ली-आगरा हाईवे पर जमकर हंगामा हुआ। भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। डीसीपी सुमेर ने कहा कि महापंचायत करने की अनुमति नहीं दी गई थी। साथ ही भीड़ ना जुटाने के लिए भी कहा गया था। उपद्रवियों ने हाईवे जाम के दौरान पत्थरबाजी की, उन्हें काबू करने के लिए पुलिस को लाठियां चलानी पड़ी। अब हालात सामान्य हैं और उपद्रवियों की पहचान की जा रही है। क्या अब तक किसी शख्स की पहचान हो पाई है। इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अभी हाईवे पर काफी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए थे। भीड़ के बीच में घुसकर कुछ लोगों ने माहौल खराब किया है। फिलहाल हमने लोगों को समझा कर सड़क से वापस भेजा है। हमारी प्राथमिकता फिलहाल कानून-व्यवस्था बनाए रखने की है  बता दें कि निकिता हत्याकांड में रविवार को पीड़ित परिवार और उनक...

Nikita Murder Case: Murderer Tossif Belongs To Political Backgrounds And His Mother Forced Nikita To Change Her Religion.

Image
Nikita Murder Case: राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखता आरोपी तौसीफ, धर्म बदलवाकर करना चाहता था शादी New Delhi:  हरियाणा के बल्लभगढ़ में कॉलेज से परीक्षा देकर लौट रही छात्रा निकिता तोमर हत्याकांड को लेकर लोगों में आक्रोश है। हालांकि पुलिस ने आरोपी तौसीफ और उसके साथी रेहान को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही पूरे मामले की जांच के लिए एसआईटी भी गठित कर दी गई है। निकिता के पिता ने आरोपी तौसीफ की मां पर आरोप लगाया है। निकिता के पिता का कहना है कि आरोपी तौसीफ की मां फोन कर-करके निकिता पर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव डालती थी। निकिता के पिता का कहना है कि यह सिलसिला उस वक्त से चल रहा था जब 2018 में तौसीफ ने पहली बार निकिता का अपहरण किया था। साथ ही उनका कहना है कि पहली बार जब बच्ची का अपहरण हुआ था तो उसे छुड़ा लिया गया था। लेकिन उस हादसे के बाद से ही तौसीफ की मां बार-बार निकिता को फोन कर कहती थी कि तुम हमारा धर्म कबूल कर लो। अब तुमसे कौन शादी करेगा। तुम्हारा अपहरण भी हो गया है और अब तुम्हारा क्या होगा। तुम हमारा धर्म कबूल कर मेरे बेटे की हो जाओ। दरअसल निकिता तोमर मर्डर केस का मुख्य आरोपी तौसिफ राजनीतिक ...

Love Marrige Ke Bad Lady Ko Dharma Change Krna Nhi Tha Manjoor, Pati ne Kiya Murder.

Image
  प्रेम विवाह के बाद युवती को धर्म बदलना नहीं था मंजूर, पति ने जो किया उसे सुनकर कांप जाएगी रूह New Delhi:  देश में धर्मांतरण के मामले आय दिन सामने आते रहते हैं। सरकार जबरन धर्म परिवर्तन रोकने को लेकर कितने भी सख्त नियम क्यों ना बना ले, लेकिन ऐसे मामले रुकते दिखाई नहीं दे रहे हैं। हद तो तब हो जाती है, जब कोई धर्म परिवर्तन से इंकार करे तो उसे डराया, धमकाया जाए और बाद में हत्या भी कर दी जाए। ऐसा मामला उत्तर प्रदेश से सामने आया है, जहां धर्म परिवर्तन नहीं करने पर हत्या कर दी गई। सोनभद्र के जंगलों में पुलिस को एक  23 वर्षीय युवती की लाश मिली थी। पुलिस के मुताबिक प्रेम विवाह करने के बाद धर्म परिवर्तन करने से इनकार करने पर कथित तौर पर उसकी हत्या कर दी गई।  पुलिस ने कहा कि सोनभद्र में एक 23 वर्षीय महिला की हत्या हो गई, जिसने कथित तौर पर शादी के बाद धर्म बदलने से मना कर दिया था। पुलिस ने हत्या के मामले में उसके पति और एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। सोनभद्र के एसपी आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि महिला का शव सोमवार को चोपन थाना क्षेत्र के प्रीत नगर के पास एक वन क्षेत्र में मिला...