Posts

Showing posts with the label Top Powerful Military

Now Russia Is Standing With Armenia In War, Turkey's Foreign Minister Arrived Ajarbejan.

Image
युद्ध में अर्मेनिया के साथ खड़ा हो गया रूस, तुर्की के विदेश मंत्री पहुंचे अजरबैजान New Delhi:  अर्मेनिया-अजरबैजान में चल रहे युद्ध को महीनेभर से ज्यादा का समय हो चुका है, दोनों देशों में आग के गोले बरस रहे हैं और 5 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। तीन बार युद्ध विराम की कोशिश भी नाकाम हो चुकी है। इस बीच विश्व समुदाय में टेंशन बढ़ गई है। अभी तक बातचीत के रास्ते मामले को सुलझाने की कोशिश करने वाला रूस खुलकर अर्मेनिया के समर्थन में खड़ा हो गया है।  रूस के विदेश मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि यदि अर्मेनिया के क्षेत्र में हमला होता है तो रूस खुलकर अर्मेनिया के साथ लड़ेगा। रूस ने यह बयान अर्मेनिया की ओर से मदद मांगे जाने के बाद दिया है। अर्मेनिया के प्रधानमंत्री निकोल पशनियन ने हाल ही रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन को लैटर लिखकर तुरंत मदद मांगी थी।  रूस की विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जाखारोवा ने कहा, रूस अर्मेनिया को सहायता देगा। पूरी जानकारी बाद में दी जाएगी। हालांकि रूस आर्मेनिया की सहायता करने के लिए सहमत हो गया है, फिर भी इसने युद्धरत पक्षों को तुरंत आग बुझ...