Posts

Showing posts with the label leapord attack

Alwar, Leapord Attacked on A Lady in Forest,Peoples Came to Save Her By Screaming.

Image
  अलवर: जंगल में गई महिला पर पैंथर ने हमला किया, चीख-पुकार सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने बचाया अलवर जिले के थानागाजी तहसील के एक गांव में मंगलवार को पैंथर के हमले में जख्मी हुई चांद कंवर। अलवर में थानागाजी क्षेत्र में रायपुर गांव की घटना पैंथर ने महिला के सिर और हाथ को बुरी तरह जख्मी कर दिया थानागाजी इलाके के सरिस्का जंगल में मंगलवार को पैंथर ने महिला पर हमला बोल दिया। महिला का शोर सुन स्थानीय ग्रामीण लाठियां लेकर मौके पर पहुंचे, तब जाकर पैंथर ने महिला को छोड़ा। महिला को अस्पताल पहुंचाया गया। पैंथर के हमले की खबर मिलने पर सरिस्का मुख्यालय से वन प्रशासन की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हुई। थानागाजी क्षेत्र के किशोरी ग्राम पंचायत के रायपुर गांव में रहने वाले जगदीश सिंह की 60 वर्षीय पत्नी चांद कंवर मंगलवार दोपहर को शौच जाने के लिए घर के पीछे जंगल क्षेत्र में गईं थी। इस दौरान वहां से गुजर रहे पैंथर ने उन पर हमला कर दिया। महिला की आवाज सुनकर पास में ही चल रहे एक निर्माण कार्य स्थल पर मौजूद श्रमिक और अन्य लोग महिला को बचाने पहुंचे। पैंथर के हमले में जख्मी महिला को अस्पताल पहुंचाया। पैंथर ने महिल...