Posts

Showing posts with the label cruelly

Two Tigers Faught Very Cruelly In Wild.

Image
दो बाघों के बीच जंग (Fight Between Two Tigers) का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media Viral) पर छाया हुआ है. यह लड़ाई पिछले साल अक्टूबर में हुई थी. IFS ऑफिसर रमेश पांडे ने इस वीडियो को फिर शयेर किया है. यह वीडियो फिर वायरल (Viral Video) हो गया है. Written by  मोहित चतुर्वेदी ,  Updated: 24 अगस्त, 2020 10:51 AM सोशल मीडिया (Social Media) पर वाइल्डलाइफ वीडियो (Wildlife Video) काफी पसंद किए जाते हैं. शेर और बाघों की लड़ाई के वीडियो काफी वायरल होते रहते हैं. इस बार भी दो बाघों के बीच जंग (Fight Between Two Tigers) का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media Viral) पर छाया हुआ है. इस लड़ाई का वीडियो इंडियन फॉरेस्ट सर्विस ऑफिसर रमेश पांडे ने शेयर किया है. यह लड़ाई पिछले साल अक्टूबर में हुई थी, उनके द्वारा शेयर किए जाने के बाद यह वीडियो फिर वायरल (Viral Video) हो गया है. राजस्थान के सवाई माधोपुर में रणथंभौर नेशनल पार्क के टाइगर 57 और टाइगर 58 के बीच भयंकर झड़प हुई थी. वहां मौजूद पर्यटकों ने इसे रिकॉर्ड किया था. जंगली जानवर अक्सर क्षेत्र के लिए एक दूसरे से लड़ते हैं. दो बाघों की लड़ाई भी इसी लिए...