Posts

Showing posts with the label 35 Crores Rupees Worth Gold Caught

Delhi DRI Caught 66 Kg Gold Worth Rs 35 Crore Smuggled Through Myanmar By 2 Trucks.

Image
दिल्ली डीआरआई ने दो ट्रकों में पकड़ा सोना, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश New Delhi :  भारत में सोने की स्मगलिंग का बड़ा मामला सामने आया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक डिपार्टमेंट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस यानी डीआरआई ने इंटेलिजेंस इनपुट के आधार पर 35 करोड़ रुपए का सोना पकड़ा है। कुल सोने का वजन करीब 66.4 किलो है। जिसमें 166 ग्राम के कुल 400 सोने के बार्स थे।  सूत्रों के मुताबिक भारत म्यानमार बॉर्डर के रास्ते देश में इस सोने की खेप को स्मगलिंग कर लाया गया है जिसे पंजाब  में डिलीवरी किये जाने की तैयारी थी। इंटेलिजेंस इनपुट के आधार पर डीआरआई के दिल्ली जोनल यूनिट के ऑफिसर्स ने दो ट्रक्स की पहचान की जिसमें भारत म्यांमार बॉर्डर के रास्ते विदेशी सोना की स्मगलिंग की गई। दोनों ट्रक को डीआरआई दफ्तर एस्कॉर्ट कर ले जाया गया।  35 किलो सोना को दोनों ट्रक के फ्यूल टैंक में रखा गया था। जिसे काटकर सोना निकाला गया। डीआरआई ने 5 व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया जिनसे पूछताछ की जा रही है।