JK Police Succeed Two JEM Accused Helping Terrorists Arrested.
जम्मू-कश्मीर में पुलिस की बड़ी कामयाबी, आतंकियों को मदद पहुंचाने वाले जैश से जुड़े दो लोग गिरफ्तार New Delhi: जम्मू-कश्मीर में आतंकियों को सबक सिखाने के लिए राज्य पुलिस और सेना हर तरीके से कार्रवाई कर रही है। राज्य पुलिस अब आतंकियों के मददगारों पर भी डोरे डालने लगी है। जम्मू-कश्मीर के अंवतीपोरा में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है, जहां आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुडज़े दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिराफ्तार किए गए दोनों लोगों पर आतंकियों के लिए खाना-आवास और अन्य सहायता देने का आरोप है। जानकारी के अनुसार ये लोग उनके रहने-खाने के अलावा हथियारों का भी आदान-प्रदान करते थे। इसके अलावा आतंकियों तक खुफिया और संवेदनशील जानकारी पहुंचाते थे। गिरफ्तार दोनों आतंकियों के नाम बिलाल अहमद चोपान और मुर्शलीन बशीर शेख बताया गया है। बिलाल अहमद चोपान त्राल के वगाद इलाके का रहने वाला है, जबकि मुर्शलीन बशीर शेख पंपोर के चटलाम इलाके का रहने वाला है। इन दोनों के पास से ऐसे कई सामान मिले हैं जो आतंकियों के साथ उनकी साठगांठ को बताता है। पुलिस के मुताबिक दोनों को गिरफ्तार कर उनके खिला...