Berozgaro Ke Liye Khushkhabri, State Me Milegi 12500 Pado Par Police Ki Job.
बेरोजगारों के लिए खुशखबरी, इस राज्य में 12500 पदों पर मिलेगी पुलिस की नौकरी NEW DELHI:- सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है। महाराष्ट्र सरकार सालभर में पुलिस के 12500 पदों पर नौकरी देने जा रही है। महाराष्ट्र सरकार ने ऐलान किया है कि वह बड़ी तादाद में पुलिस की भर्ती करने जा रही है। महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख का कहना है कि महाराष्ट्र सरकार ने यह फैसला किया है कि 12,500 पुलिसकर्मियो की राज्य में बहाली की जाएगी।" उप-मुख्यमंत्री अजीत पवार ने जुलाई के महीने में कहा था, ''कानून व्यवस्था को मजबूत करने और पुलिस बल के कार्य तनाव को कम करने के लिए 10,000 कांस्टेबल की भर्ती की जाएगी। इसके अलावा, राज्य रिजर्व पुलिस बल की महिला बटालियन को भी नागपुर के कटोललतुका में स्थापित किया जाएगा। अजीत पवार ने कहा था कि इस कदम से शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों के युवाओं को मदद मिलेगी क्योंकि उन्हें पुलिस बल में सेवा का मौका मिलेगा। पवार ने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं कि भर्ती प्रक्रिया एक वर्ष के भीतर पूरी हो जाए। उन्होंने अधिकारियों को र...