Posts

Showing posts with the label ISI

Pakistan Terrorists Ko "Jammu-Kashmir" Me Drones Se Hamle Krne Ki De Rha Hai Training.

Image
ISI की तर्ज पर पाकिस्‍तान आतंकियों को दे रहा है जम्‍मू-कश्मीर में ड्रोन से हमले की ट्रेनिंग   New Delhi:  पाकिस्तान की सेना ने जम्मू-कश्मीर में हमले करने के लिए आतंकियों को विस्फोटक से भरे ड्रोन के इस्तेमाल का प्रशिक्षण देना शुरू किया है। पाकिस्‍तान की यह योजना इस्लामिक स्टेट के लड़ाकों से प्रेरित है, जिन्होंने इराक और सीरिया में सेना को निशाना बनाने के लिए ड्रोन या क्वाडकॉप्टर का इस्तेमाल किया था। खुफिया जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान की इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस ने छोटे बम हमलों को अंजाम देने के लिए सस्ते ड्रोन के इस्तेमाल में आईएस की सफलताओं का विचार किया था। इनके ना केवल निगरानी करना बल्कि हमलों के लिए लाइव फीड भी देखने की योजना थी। इस वर्ष अप्रैल में पंजाब प्रांत के तक्षशिला में वरिष्ठ लश्कर-ए-तैय्यबा और जैश-ए-मोहम्मद कमांडरों के साथ बैठक में आईएसआई ने सबसे पहले अपनी यह योजना रखी। पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के कोटली जिले में ब्रिगेड मुख्यालय में एक बैठक हुई थी, जिसमें यह योजना बनी। इन बैठकों में जिन विकल्पों की खोज की गई थी, उनमें क्वाडकोप्टर का उपयोग किया गया था, जोकि त...

Delhi Danga Mamle Me Bada Khulasa, ISI Aur Khalistan Movement Ki Sajish Aayi Samne.

Image
दिल्ली दंगा मामले में बड़ा खुलासा, ISI और खालिस्तान मूवमेंट की साजिश आई सामने New Delhi:  दिल्ली दंगा (Delhi riots) मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। रिपोर्ट्स के अनुसार दिल्ली दंगों में आईएसआई और खालिस्तान मूवमेंट का नाम सामने आया है। दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की ओर से दंगा मामलों में दाखिल आरोपपत्र में एक आरोपी ने अपने बयान में खालिस्तान मूवमेंट के तीन समर्थकों और पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी-आईएसआई  (ISI) का नाम लिया है। कहा जा रहा है कि आरोपी अतहर खान द्वारा दिए गए 'पूरक प्रकटीकरण' बयान में पाकिस्तानी आईएसआई और खालिस्तान मूवमेंट के समर्थकों की कथित संलिप्तता उजागर हुई है। खान पर गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।  25 वर्षीय आरोपी अतहर का कहना है कि उसके एक सहयोगी रिजवान सिद्दकी ने 10 और 11 फरवरी को उसे व अन्य को कहा था कि उसने खालिस्तान मूवमेंट समर्थक बगीचा सिंह और लवप्रीत सिंह से शाहीन बाग प्रदर्शन स्थल पर मुलाकात की थी, जो भारत विरोधी गतिविधियों में लिप्त है।  अतहर खान ने कहा, "बगीचा सिंह और लवप्रीत सिंह ने दावा किया कि उसे पाकिस्तानी आईएसआ...