Posts

Showing posts with the label surat

Corona Update: Night Curfew In 4 Cities Of Gujrat.

Image
गुजरात के इन चार शहरों में सोमवार से नाइट कर्फ्यू New Delhi:  कोरोना का कहर एक बार फिर बढ़ता जा रहा है। इसे देखते हुए कुछ राज्य नाइट कर्फ्यू की घोषणा कर चुके हैं। राजस्थान में रात 9.30 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू की घोषणा हो चुकी है। रविवार को गुजरात ने भी चार शहरों में रात के कर्फ्यू की घोषणा कर दी। गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कहा,  कल से गुजरात के चार शहरों में केवल रात का कर्फ्यू लागू किया जाएगा। अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा और राजकोट में रात का कर्फ्यू सख्ती से लागू होगा।  गुजरात में रविवार को कोरोना की स्थिति: 1495 नए केस  1167 डिस्चार्ज  13 मौत  63,739 जांच रविवार को  कुल  72,35,184 जांच  13,600 एक्टिव केस  93 वेंटिलेटर पर 

Surat Ke ONGC Plant Me Bhisan Aag Lagi, Kabu Pane Me Juti Damkal Ki Gadiya.

Image
   सूरत के ONGC प्लांट में लगी भीषण आग, काबू पाने में जुटीं दमकल विभाग की गाड़ियां New Delhi:  गुजरात के सूरत स्थित ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ONGC) के प्लांट में गुरुवार तड़के भीषण आग लग गई। घटना की सूचना मिलने के बाद दमकल की गाड़ियां आग को बुझाने के प्रयास में जुटी हैं।  इस हादसे में अभी किसी जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। अधिकारियों के मुताबिक प्लांट में कई विस्फोट हुए जिसके बाद वहां आग लगी। विस्फोट किस वजह से हुए इस बात की जांच की जा रही है। संयंत्र से निकलते धुएं को कई किलोमीटर दूर से देखा जा सकता है। बता दें कि सूरत स्थित ओएनजीसी के इस प्लांट में पहले भी आग लगने की घटना हो चुकी है। जानकारी के अनुसार, साल 2015 में यहां आग लग गई थी, जिसकी चपेट में आने से दौरान करीब 13 लोग झुलस गए थे।