Posts

Showing posts with the label trailers out

Aashram Chapter 2 Trailer Out, Check out Kashipur Wale Baba's The Dark Side.

Image
Aashram 2 Trailer : विवादों के बीच 'आश्रम चैप्टर 2' का ट्रेलर आउट, काशीपुर वाले बाबा का दिखा प्रचंड अवतार Mumbai:  लगातार विवादों में बने रहने के बाद वेब सीरीज आश्रम के दूसरे चैप्टर का ट्रेलर आउट हो चुका है। ट्रेलर में काशीपुर वाले बाबा निराला का प्रचंड अवतार देखने को मिल रहा है। 'आश्रम चैप्टर '2 में काशीपुर वाले बाबा यानी बॉबी देओल का ड्राक साइड दिखाया गया है। पहले सीजन में कहानी जहां से समाप्त हुई थी चैप्टर 2 में इसकी शुरुआत वहीं से होने वाली है।  वेब सीरीज आश्रम में आस्था के नाम पर कैसे भोले भाले लोगों को फंसाया जाता है और उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाया जाता है ये देखने को मिला था। वहीं चैप्टर 2 में इसके अलावा आस्था, अपराध और राजनीति का महागठबंधन देखने को मिलने वाला है। इस विवादित सीरीज को 11 नवंबर एमएक्स प्लेयर पर रिलीज किया जाना है।बता दें कि सोशल मीडिया पर इन दिनों आश्रम के चैप्टर 2 को बॉयकॉट करने की मांग चल रही है, क्योंकि लोगों का मानना है कि ये सीरीज हिंदुओं की भावना को ठेस पहुंचाता है। साथ ही प्रकाश झा को गिरफ्तार किए जाने की भी अपील की गई है। आश्रम 28 अगस्त को ...