Savdhan! Bahut Bure Jaal Me Fansa Sakti Hai Facebook Par Aayi Ye 'Request'.
सावधान! बहुत बुरे जाल में फंसा सकती है फेसबुक पर आई ये 'रिक्वेस्ट' नई दिल्ली: यदि आपके पास किसी महिला के नाम से फेसबुक पर फ्रैंड रिक्वेस्ट (Facebook Friend Request) आए और वह दोस्ती होने के बाद मिलने बुलाए, तो सतर्क होने की जरूरत है, क्योंकि फेसबुक पर दोस्ती कर अब दुष्कर्म का आरोप लगाने और ब्लैकमेल करने का खेल खेला जा रहा है। उत्तर प्रदेश के हापुड़ में जबरन वसूली करने वाले एक रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। यह गैंग लोगों को पैसे नहीं देने पर दुष्कर्म के झूठे मामले में फंसा देने की धमकी देकर ब्लैकमैल करता था। पुलिस ने कहा कि एक पुरुष और एक महिला को एक पीड़ित की शिकायत के बाद गिरफ्तार किया गया है। दो संदिग्ध फरार हैं। रिपोर्टों के मुताबिक, हाल ही में एक शख्स ने फेसबुक पर 'माही राणा' नाम की महिला से दोस्ती की। कुछ दिनों तक ऑनलाइन चैट करने के बाद, दोनों 15 सितंबर को महिला द्वारा चुने गए स्थान पर मिलने के लिए सहमत हुए। बताई गई जगह पहुंचने पर, शख्स को एहसास हुआ कि यह एक जाल था। दो महिलाओं सहित चार लोग उसकी प्रतीक्षा कर रहे थे। कुछ देर बाद गिरोह ने दुष्कर्म के झूठे मामले में नहीं फ...