K.J. Ne Kabool Kiya, Maine Hi Sushant Ke Ghar Kareeb 15 Bar Drugs Ki Supply Ki Hai.
मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत केस के ड्रग एंगल में सबसे अहम करमजीत सिंह आनंद उर्फ KJ की मानी जा रही है। करमजीत सिंह की उम्र 23 साल है और उनके पास के गांजा और चरस मिला है। अब NCB सूत्रों के जरिए केजे को लेकर कई अहम जानकारियां मिली हैं।
एनसीबी सूत्रों के मुताबिक, केजे ने पूछताछ में तकरीबन 150 नामों का खुलासा किाय है। इन 150 लोगों की लिस्ट में केजे के हाई प्रोफाइल क्लाइंट्स शामिल हैं। साथ ही इसमें बड़े ड्रग्स सप्लायर्स और पेडलर्स के भी नाम आए हैं।
सूत्रों के मुताबिक इस लिस्ट में ड्रग्स का सेवन करने वाली सिने जगत की कई हस्तियां भी हैं। जो केजे के क्लाइंट हैं। साथ ही केजे ने ये भी कुबूला हैं की वो खुद करीब 15 बार सुशांत के यहां ड्रग्स सप्लाई कर चुका हैं।
खबरें हैं कि केजे, मुंबई और गोवा में सक्रिय ड्रग्स माफिया के सीधे संपर्क में था। जिन 150 लोगों के नाम केजे ने बताया हैं उसे एनसीबी क्रॉस वेरीफाई कर रही है। जरुरत पड़ने पर इनमें से कुछ लोगों को एनसीबी पूछताछ के लिए समन भी भेजेगी।
बता दें कि सुर्यदीप ने केजे की पहचान शौविक से कराई थी और बाद में वह SSR के लिए ड्रग्स सप्लाई करने लग गया। केजे मैनेजमेंट का छात्र था। घर में आर्थिक तंगी की वजह से तीन साल पहले कुछ पेडलर्स के संपर्क में आया और ड्रग्स पहुंचाने के धंधे में लग गया। पहले वह छोटी-छोटी डील करता था। लेकिन सालभर के भीतर केजे ने इस धंधे में पैठ बना ली और खुद सप्लायर बन गया।
Comments
Post a Comment