Bollywood Actress Buying Drugs Caught Red Handed,Drug Peddler Arrested Also

NCB Raid: ड्रग खरीदते रंगे हाथ पकड़ी गई मशहूर अभिनेत्री, पैडलर भी अरेस्ट


News

Mumbai:  NCB यानी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने रविवार की रात को मुम्बई के वर्सोवा इलाके में 2 जगहों पर छापेमारी कर टीवी जगत से जुड़ी एक अभिनेत्री और पैडलर को गिरफ्तार किया है । NCB सूत्रों की मानें, तो इस एक्ट्रेस को रंगे हाथ NCB के अधिकारियों ने ड्रग खरीदते हुए वर्सोवा इलाके से पकड़ा है। इन सभी को रविवार को ही कोर्ट में पेश किया जाएगा।

सुशान्त सिंह राजपूत केस में ड्रग कनेक्शन की जांच कर रही NCB की लगातार छापेमारी जारी है। एक के बाद एक बड़े खुलासे और गिरफ्तारियां की जा रही हैं। इसी कड़ी में NCB को टिप मिली थी कि टीवी की एक एक्ट्रेस ड्रग का सेवन करती है साथ ही खरीदती भी है। सादे ड्रेस में अधिकारियों ने रविवार को गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर इस एक्ट्रेस को गिरफ्तार किया है। इस अभिनेत्री व पैडलर के पास से अलग-अलग तरह के ड्रग्स बरामद हुए है। NCB ने कुल 5 लोगों को हिरासत में लेकर इस वक्त पूछताछ कर रही है। अभिनेत्री का नाम प्रीतिका चौहान है और वह 'संकटमोचन महाबली हनुमान' जैसे सीरियल में काम कर चुकी हैं। 

ड्रग कनेक्शन का यह नया मामला है, जहां इस गैंग को पकड़ा गया है नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो इस मामले में नया केस दर्ज करेगी। गौरतलब है कि सुशान्त सिंह राजपूत के मौत की जांच में ड्रग कनेक्शन सामनें आया था इस मामले में NCB ने 2 अलग अलग केस दर्ज कर जांच शुरू की थी, जिसमें कई ड्रग पेडलर समेत कई लोगों की गिरफ्तारी भी हुई थी और बॉलीवुड में फैले ड्रग के बड़े कार्टल का भी खुलासा हुआ था, जिसमें बॉलीवुड की कई टॉप एक्ट्रेस समेत कई लोगों के नाम सामने आये थे इन सभी से पूछताछ की गई थी । 

Comments

Popular posts from this blog

नोएडा के 20 हजार मजदूरों के रहने का इंतजाम कर रहे सोनू सूद, दिलाएंगे रोजगार

Jaipur Me Pakdi Gayi 'Fake Officer' Nayab Tahasildar Neeru Singh Ne Kiya Pardafaash.

Two Tigers Faught Very Cruelly In Wild.