J & K Me Military Ke Action Se Bokhlaye Terrorists Ne Vakeel Ko Goliyo Se Maara.
जम्मू-कश्मीर में सेना की कार्रवाई से बौखलाए आतंकियों ने वकील को गोलियों से भूना New Delhi: जम्मू-कश्मीर में सेना की कार्रवाई से घबराए आतंकी अब बेकसूर लोगों को निशाना बना रहे हैं। एक दिन पहले बीडीसी सदस्य की हत्या और आज श्रीनगर में एडवोकेट बाबर कादरी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। बाबर कादरी को आतंकियों ने गोली मारी है। गोली मारे जाने पर बाबर कादरी की मौके पर ही मौत हो गई। बाबर कादरी को किन आतंकियों ने गोली मारी, अभी इसका पता नहीं लगा है। घटना श्रीनगर के हवाल इलाके की हैं. यहाँ ही बाबर कादरी की हत्या की गई। बाबर कादरी को आतंकियों ने क्यों मारा, अभी इसका पता नहीं लग सका है। बाबर कादरी के घर सुरक्षा बल पहुँच गए हैं, जबकि जहां पर गोली मारी गई उस इलाके में भी सुरक्षा बल पहुंचे हुए हैं।