Posts

Showing posts with the label corona

Lockdown Again In France Couse Of Corona, Peoples Leaving City.

Image
फ्रांस ने कोरोना के कारण लगाया लॉकडाउन, शहर छोड़कर जाने वालों के कारण लगा 700 किलोमीटर लंबा जाम New Delhi:  एक बार फिर से कोरोना की लहर लौटने के बाद फ्रांस ने लॉकडाउन लगाने का निर्णय किया। जिसकी वजह से शहर में रहने वाले लोगों ने गांवों की तरफ लौटने शुरू किया तो शहर की सड़कों पर करीब 435 मील (700 किलोमीटर) तक जाम लग गया। कोरोना का संक्रमण यूरोप के कुछ देशों में रिकॉर्ड स्तर के पर हैं, जिस कारण वहां पर फिर से कड़े प्रतिबंधों का सहारा लिया जा रहा है। फ्रांस में चिंताएं बढ़ रही हैं कि बढ़ता संक्रमण देश की स्वास्थ्य प्रणाली को एक बार फिर से प्रभावित करेंगे। इसलिए अधिकारियों ने शुक्रवार से चार सप्ताह के लॉकडाउन का आदेश दिया। इस वजह से शहर के किराना स्टोर और बाजार में लोगों ने भोजन और अन्य आवश्यकताओं वस्‍तुओं का स्टॉक करना शुरू कर दिया। फ्रांस के सभी 67 मिलियन लोगों को घर पर रहने का आदेश दिया गया है। हालांकि यहां पर घर के आधे-मील (1 किलोमीटर) के भीतर दिन में एक घंटे के व्यायाम, डॉक्‍टरों या आवश्यक सामानों की खरीदारी के लिए बाहर जाने की अनुमति दी गई है। रेस्तरां और कैफ़े पूरी तरह से बंद कर...

India Me Corona Infected Patients Cross 49 Lacs, Death Counts Near 80 Thousands.

Image
  भारत  में Corona संक्रमितों  की संख्या पहुंची 50 Lacs के पास, मरने वाले की संख्या पहुंची 80 Thousands के पार       . नई दिल्ली:  चीनी वायरस कोरोना (Coronavirus) यानी कोविड 19 (Covid 19) के संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिए देश में 24 मार्च से जारी लॉकडाउन (Lockdown) का आज 173वां दिन है। वहीं देश में एक सितंबर से जारी अनलॉक के चौथे चरण अनलॉक 4 (Unlock 4.0) का 15वां दिन है। इसके तहत देश में शर्तों के साथ होटल, मॉल, धार्मिक स्थल समेत कई सार्वजनिक जगह भी खुल चुके हैं। इन सब उपायों से जन जीवन और अर्थव्यवस्था तो पटरी पर लौटने लगी है। लेकिन इन सबके बीच देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या थमने का नाम नहीं ले रहा है। कोरोना का कहर देश में लगातार जारी है। हर रोज मरीजों की बढ़ती संख्या परेशान करने वाली हैं। देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 50 लाख के करीब पहुंच गया है। देश में अबतक तकरीबन 49 लाख से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं, जबकि कोरोना की चपेट में आकर मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 80 हजार के पार पहुंच गया है। अच्छी बात ये है कि देश में अब तक ...

MP: Corona Positive Yuvak Ke Parivar Ko Mavesiyo Ke Sath Kiya Quarantine.

Image
  MP: कोरोना संक्रमित युवक के परिजनों को मवेशियों के साथ किया क्वारनटीन, पी रहे बारिश का पानी स्वास्थ्य अधिकारी ने इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को भी नहीं दी. वहीं ग्रामीणों के सौतेले व्यवहार के चलते परिजनों को खाने के लाले पड़े रहे हैं. ऐसी स्थिति में क्वारनटीन परिजनों को न राशन मिल पा रहा है और न पानी. वो बारिश का पानी पीने को मजबूर हैं. मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के ओबेदुलागंज ब्लॉक में कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. खसरोद ग्राम में कोरोना संक्रमित युवक के परिजनों को एक टपरिया में 17 अगस्त को गाय और भैसों के साथ होम क्वारनटीन कर दिया गया. कोरोना संक्रमित युवक के परिजनों के गांववालों के सौतेले व्यवहार का भी शिकार होना पड़ा है. आलम यह है कि स्वास्थ्य अधिकारी ने इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को भी नहीं दी. वहीं ग्रामीणों के सौतेले व्यवहार के चलते परिजनों को खाने के लाले पड़े रहे हैं. ऐसी स्थिति में क्वारनटीन परिजनों को न राशन मिल पा रहा है और न पानी. वो बारिश का पानी पीने को मजबूर हैं. पीड़ित परिजनों ने बताया कि जब से उन्हें क्वारनटीन किया गया तब से स्वा...

Coronavirus से बचाव करने वाले Antibody की पहचान हुई

Image
अमेरिका के मैसाचुसेट्स मेडिकल स्कूल यूनिवर्सिटी (यूएमएमएस) के अनुसंधानकर्ताओं ने सार्स-सीओवी-2 स्पाइक प्रोटीन के खिलाफ प्रतिक्रिया करने वाले मानवीय मोनोक्लोनल एंटीबॉडी (एमएबी) का पता लगाया है जो श्वसन प्रणाली के म्यूकोसल (शरीर के आंतरिक अंगों को घेरे रहने वाली झिल्ली) उत्तकों पर एसीई2 रिसेप्टर पर वायस को बंधने से रोकता बोस्टन. वैज्ञानिकों ने मानव शरीर में पाए जाने वाले एक एंटीबॉडी की पहचान की है जो कोविड-19 के लिए जिम्मेदार सार्स सीओवी-2 संक्रमण से बचाव कर सकता है या उसे सीमित कर सकता है। अमेरिका के मैसाचुसेट्स मेडिकल स्कूल यूनिवर्सिटी (यूएमएमएस) के अनुसंधानकर्ताओं ने सार्स-सीओवी-2 स्पाइक प्रोटीन के खिलाफ प्रतिक्रिया करने वाले मानवीय मोनोक्लोनल एंटीबॉडी (एमएबी) का पता लगाया है जो श्वसन प्रणाली के म्यूकोसल (शरीर के आंतरिक अंगों को घेरे रहने वाली झिल्ली) उत्तकों पर एसीई2 रिसेप्टर पर वायरस को बंधने से रोकता है। मोनोक्लोनल एंटीबॉडी वे एंटीबॉडी हैं जो समान प्रतिरक्षा कोशिकाओं द्वारा बनाए जाते हैं और ये सभी कोशिकाएं विशिष्ट मूल कोशिका की क्लोन होती हैं। अध्ययन के मुताबिक इस त्वरित एवं महत्त...

Wuhan Me Shandar Corona Party.

Image
कोरोनाः वुहान शहर से आई तस्वीरों ने किया दुनिया को हैरान, फिर साजिश की आशंका वुहान शहर के वाटर पार्क में मनाया गया जश्न नहीं दिखे मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग भी नदारद वुहान से पूरी दुनिया में फैला था कोरोना वायरस चीन के जिस शहर ने शहर दर शहर को श्मशान बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. जिस शहर ने पौने आठ लाख लोगों की जान ले ली. जिस शहर ने दुनिया भर को ताले में जकड़ दिया. वही वुहान शहर अब पार्टी कर रहा है. चीन के जिस वुहान शहर ने दुनिया को कोरोना का कहर दिया, उसी वुहान शहर से एक बेचैन करने वाली तस्वीर आई है. तस्वीरें हैं पूल पार्टी की. उस पार्टी में हजारों लोग शरीक हुए. इंसान फिर से इंसान के करीब देखा गया. मास्क, दूरियां, एहतियात सब गायब था. वुहान की ये पार्टी सिर्फ एक पार्टी भर है या इसके पीछे भी कोई साजिश है? बेफिक्र  वु हान शहर! वहां इंसानों के बीच अब कोई दूरी नहीं है. वहां सोशल डिस्टेंसिंग की अब कोई जरूरत नहीं है. वहां मास्क भी अब गैर-जरूरी हो गया है. जिस शहर ने दुनिया को कोरोना दिया था, वो वुहान शहर अब पार्टी में डूबा हुआ है. मौज-मस्ती कर रहा है. उस शहर को अब कोरोना की ना कोई फिक्र है न...

Rajasthan: 686 fresh Covid-19 cases; infection tally nears 60,000-mark

Image
 Updated on  August 15, 2020   Published on  August 15, 2020 Rajasthan recorded 686 fresh coronavirus cases and 13 deaths due to the disease on Saturday, taking the State’s infection tally to 59,378. The Covid-19 death toll in the State stands at 859, officials said. A total of 14,462 people are undergoing treatment for the disease whereas 42,055 have been discharged, they said. Of the latest fatalities, three deaths each were reported from Jaipur and Bikaner, two each from Baran and Bharatpur, and one each from Dungarpur, Ajmer and Pali. According to the officials, 80 fresh Covid-19 cases were reported in Alwar, 70 in Bikaner, 61 in Kota, 60 in Rajsamand, 56 in Jodhpur, 51 in Jhalawar, 50 in Dholpur besides those recorded in other districts of the State. Follow us on our Blog @ Dailykhabare24.blogspot.com . Published on  August 15, 2020