INDIA-CHINA TALK:- Shanti Ki Ummide Badi,Janiye Kon-Konse Muddo Par Bani Sahmati.
India China Talk: भारत और चीन के बीच शांति की बढ़ी उम्मीदें, जानिए किन मुद्दों पर बनी सहमति Pankaj Mishra LAST UPDATED: Sept. 23, 2020, 10:29 a.m. संजीव त्रिवेदी, नई दिल्ली: भारत और चीन के बीच पिछले 5 महीने से सरहद (LAC) पर जारी तनाव थोड़ा कम होता दिख रहा है। 21 सिंतबर को दोनों देशों के बीच सैन्य वार्ता में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर अब और अधिक सैनिक न भेजने पर सहमति बनी है। तकरीबन 14 घंटे तक चली इस मैराथन बैठक के बाद एक साझा बयान जारी किया। इस बयान में कहा गया है कि दोनों देश अब पूर्वी लद्दाख में सैनिक भेजना बंद कर देंगे। हालांकि बैठक में अप्रैल से पहले की स्थिति कायम करने पर कोई सहमति नहीं बनी जो भारत की सबसे अहम मांग रही है। दोनों देशों के साझा बयान में कहा गया कि '21 सितंबर को भारत और चीन वरिष्ठ कमांडरों के बीच छठे दौर की बातचीत हुई। उनमें दोनों देशों के नेताओं के बीच बनी सहमति को ईमानदारी से लागू करने, जमीन पर संवाद मजबूत करने, गलतफ...