Drugs Angle Me Naam Aane Ke Baad Actree Rakul Preet Singh Pahunchi Dehi High Court.

News


मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग एंगल सामने आने के बाद से ही बॉलीवुड इंडस्ट्री में अफरा-तफरी मची हुई है। हाल ही में रिया चक्रवर्ती के जरिए इस केस में कई खुलासे किए गए हैं। साथ ही ये भी जानकारी मिली है कि एक्ट्रेस ने बॉलीवुड की कई यंग एक्ट्रेसेज पर भी ड्रग लेने का आरोप लगाया है। इन्हीं नामों में एक नाम एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह का भी है। जो इसके खिलाफ दिल्ली हाइकोर्ट जा पहुंची हैं।

ड्रग्स मामले में नाम सामने आने के बाद रकुल प्रीत सिंह ने दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका लगाकर मांग की है कि जिस तरह से उनका नाम घसीटा जा रहा है उससे उनकी छवि को नुकसान पहुंचाया जा रहा है।

हालांकि रिया चक्रवर्ती के जिस बयान के आधार पर रकुल प्रीत के खिलाफ ड्रग्स लेने के आरोप लगाए जा रहे हैं वो रिया चक्रवर्ती कोर्ट में अपने बयान से मुकर चुकी हैं। साथ ही एक्ट्रेस ने कोर्ट में NCB पर आरोप लगाते हुए कहा था कि उन्होंने ये सभी बयान NCB के दबाव में दिए हैं। 

रकुल प्रीत सिंह की शिकायत पर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई जारी है। साथ ही ये खबरें भी सामने आई हैं कि रिया चक्रवर्ती के बयान के आधार पर NCB जल्द ही इन सभी एक्ट्रेसेज पर शिकंजा कसने वाली है। ऐसे में ये रकुल का सेफ साइड है या फिर सच में उन्हें जबरदस्ती घसीटा जा रहा है। इसका पता तो आने वाला वक्त बताएगा।

Comments

Popular posts from this blog

नोएडा के 20 हजार मजदूरों के रहने का इंतजाम कर रहे सोनू सूद, दिलाएंगे रोजगार

Not Only Cute! This DOG Gets 12 Lacs for Each Shoot or Project.

French Family Lived In U.P.'s Village Cause Of LockDown, They Became Shiv-Bhakt In 5 Months.