Posts

Showing posts with the label Fast

3 Wives Fasted On Karwachauth For 1 Husband In U.P.

Image
1 पति के लिए 3 पत्नियों ने रखा करवाचौथ का व्रत New Delhi:  करवाचौथ सुहागिनों का सबसे बड़ा त्यौहार है। देशभर में महिलाओं ने बुधवार को करवाचौथ का व्रत रख पति की लंबी उम्र की कामना की। इस बीच उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले के निवासी कृष्णा के लिए करवाचौथ का यह त्यौहार 'तीन गुनी खुशियां' लेकर आया। कृष्णा के लिए उनकी तीन पत्नियों ने लंबी उम्र के लिए करवाचौथ का व्रत रखा। 12 साल पहले कृष्णा की शादी तीन सगी बहनों शोभा, रीना और पिंकी के साथ हुई थी। तीनों पत्नियों से दो बच्चे हैं और वे सब कांशीराम कॉलोनी स्थित अपने घर में रहते हैं। कृष्णा और उनकी तीन पत्नियां अपनी असामान्य शादी के बारे में कम ही बोलते हैं। उनके एक परिवार के सदस्य का कहना है कि तीनों पत्नियां एक साथ सद्भाव से रहती हैं।  रिश्तेदार के अनुसार, तीनों लड़कियां पढ़ी लिखी हैं और यह वे तय करती हैं कि उनके बच्चे भी मिलजुलकर रहें। किसी को ऐसी शादी की उम्मीद नहीं थी। कृष्णा ने कभी ऐसी शादी के पीछे की वजह नहीं बताई।  दरअसल, चित्रकूट में तीन सगी बहनों ने 12 साल पहले एक ही युवक से विवाह किया था। बुधवार को भी तीनों बहनों ने करवा चौ...

Don't Do Any Mistake On Karwa Chauth, Read For More Details.

Image
Karwa Chauth 2020: करवा चौथ पर भूलकर भी ना करें ये काम, जानें क्या करें क्या नहीं Mumbai: करवा चौथ का व्रत महिलाएं अपने पतियों की लम्बी उम्र के लिए रखती हैं, लेकिन कई बार हमें ये नहीं पता होता की हमें किन बातों को ध्यान में रखना है। आज हम आपको बताएंगे कि आपनी पूजा को सफल बनाने के लिए वो सारी कौन सी बाते हैं जो आपको ध्यान में रखना चाहिए। करवा चौथ का व्रत मान्यता वाला होता है ऐसे में अगर कुछ गलती हो जाए तो आपके व्रत का फल आपको नहीं मिलेगा। तो चलिए बताते हैं इस व्रत के नियमों के बारे में- दान देते वक्त रखें ये खास ख्याल करवा चौथ के दिन भूल कर भी ना पहने सफेद, भूरे या काले रंग के कपड़े। दान देते वक्त ध्यान रखें कि दूध, दही, चावल और सफेद वस्त्र दान ना करें। खास तौर से अपने से बड़ों का आशीर्वाद लें, ऐसा करने से पति की उम्र लम्बी रहेगी। मन में अच्छी सोच रखें अपने मन में भूलकर भी किसी दूसरे पुरुष का ख्याल ना लाएं और गलती से भी किसी महिला के लिए बुरा ना सोचें । सुहागन औरतें अपनी सुहाग की चीजों का रखें खास ख्याल सुहागन औरतें भtल कर भी अपनी सुहाग की वस्तुएं जैसे की चूड़ी, बिंदी और अन्य सुहाग की ...