Posts

Showing posts with the label firing

People's Listened Missiles Sound Till 20 KMs In Taiwan, Armored Vehicals Seen On Taiwan Roads.

Image
ताइवान में लोगों ने 20 किमी तक सुनी मिसाइल की आवाज, शहर में दिखे बख्तरबंद वाहन New Delhi:  अमेरिका से नजदीकी बढ़ाने के बाद ताइवान पूरी तरह से चीन के निशाने पर हैं। हालांकि ताइपे ने अपनी देश की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए अमेरिका से अत्‍याधुनिक हथियार खरीदना शुरू कर दिया है। यही नहीं ताइवान के यिलान काउंटी में बुधवार सुबह (28 अक्टूबर) एक मिसाइल की फायरिंग को 20 किलोमीटर दूर तक सुना गया। नेशनल चुंग-शान इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (NCSIST) ने बुधवार को यिलान काउंटी के Su'ao टाउनशिप और Pingtung काउंटी के Jiupeng Base दोनों से जमीन से हवा में मार करने वाली मिसाइलों का परीक्षण किया। विशेषज्ञों के अनुसार, इस मिसाइल की अधिकतम ऊंचाई नहीं थी, जो बताती है कि एक नए प्रकार की मिसाइल का परीक्षण किया गया था। जब एक मिसाइल ने 9:20 बजे यिलान साइट से उड़ान भरी, तो 20 किमी दूर लुओदोंग और डोंगिंग में निवासियों ने शोर सुना। हालांकि, वे निश्चित नहीं थे कि यह एक लड़ाकू जेट या मिसाइल था। NCSIST और राष्ट्रीय रक्षा मंत्रालय ने अभी तक परीक्षण किए गए मिसाइल की प्रकृति के बारे में टिप्पणी नहीं की है। त...

Bihar: Bikers Fired And Killed Candidate Shrinarayan singh From Shivhar,Bihar.

Image
Bihar Elections 2020: बिहार में शिवहर से प्रत्याशी श्रीनारायण सिंह की गोली मारकर हत्या, बाइक सवारों ने दागी गोलियां New Delhi:  बिहार के सीतामढ़ी जिले में शिवहर से प्रत्याशी श्रीनारायण सिंह की गोली मार दी गई। जिससे उनकी मौत हो गई।  उनके एक समर्थक की भी गोली लगने से मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि समर्थक बनकर काफिले में चल रहे बाइक सवार दो लोगों ने उन पर गोलियां दाग दीं।  सीतामढ़ी अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में ही उनकी मृत्यु हो गई। गोली चलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। वोट मांगने के दौरान अपराधियों ने इस सनसनीखेज घटना को अंजाम दिया। यह घटना पुरनहिया थाना क्षेत्र के हथसार गांव की है। श्रीनारायण सिंह पर बिहार में आधा दर्जन मामले दर्ज हैं। उनका इतिहास आपराधिक रहा है। बिहार में विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी जमकर ताल ठोक रहे हैं। श्रीनारायण सिंह जनता दल राष्ट्रवादी के टिकट से मैदान में थे।  शिवहर सीट से लोजपा से जिलाध्यक्ष विजय पांडेय, द प्लूरल पार्टी से रंजीव कुमार झा, ऑल इंडिया फॉरवार्ड ब्लॉक से नथुनी महतो व राष्ट्रीय सेकुलर मजलिस पार्टी के मंतजीर आलम के अलावा निर्द...

भाले और बंदूक के साथ भारतीय चौकियों की तरफ आए थे चीनी सैनिक

Image
    नई दिल्‍ली:  लद्दाख में भारत और चीनी सैनिकों के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। सात सितंबर की झड़प के बाद लगभग 40 से 50 चीनी सैनिक भाले, बंदूक और तेज धार वाले हथियारों से लैस होकर पूर्वी लद्दाख में रेजांग ला के उत्तर में ऊंचाई वाले स्थानों पर भारतीय सेना की पोजिशन से कुछ मीटर की दूरी पर आ गए थे। चीनी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के जवानों की ओर से भारतीय सेना को उसकी स्थिति (पोजिशन) से हटाने के लिए नए सिरे से प्रयास किए जाने के तहत ऐसा किया गया। यह घटना सोमवार को पैंगॉन्ग त्सो (झील) के दक्षिण तट पर शेनपावो पर्वत के निकट रेजांग ला के पास हुई। भारतीय सेना ने एक बयान में कहा है कि चीन सीमा पर स्थिति को बढ़ाने के लिए उकसावे वाली गतिविधियों को जारी रखे हुए है और यह चीनी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के जवान थे, जिन्होंने भारतीय सैनिकों को डराने के प्रयास में हवा में कुछ राउंड फायरिंग की। भारतीय सेना के प्रवक्ता कर्नल अमन आनंद ने कहा, 'किसी भी स्तर पर भारतीय सेना ने एलएसी पार नहीं की है और ना ही उसने गोलीबारी समेत किसी आक्रामक तरीके का इस्तेमाल किया है।' सेना ने कहा है कि यह चीनी...