Posts

Showing posts with the label Suspicious Death Of Maulana

Maulana Khadim Dies Under Suspicious Circumstances, Maulana Who Shakes Imran Khans Power.

Image
इमरान खान की सत्ता को हिलाने वाले मौलाना खादिम की अचानक मौत, उठे सवाल New Delhi:  तीन दिन पहले पाकिस्तान के एक मौलाना ने पूरे पाकिस्तान में आग लगवा दी थी। ये मौलाना इमरान खान के लिए गले की हड्डी बन गया था। इस मौलाना ने इमरान खान की सत्ता को उखाड़ फेंकने की कसम उठाई थी। उसके एक इशारे पर लाखों लोगों की भीड़ इमरान के खिलाफ सड़क पर उतर आती थी, लेकिन अचानक इमरान को 'हिलाने' वाले मौलाना की मौत हो गई है। इमरान खान के जलसा बैन वाले फरमान पर उसे ललकारने वाला ये मौलाना अब हमेशा के लिए शांत हो गया है। इमरान को सीधे-सीधे चैलेंज करने वाले मौलाना की आवाज़ हमेशा हमेशा के लिए खामोश हो गई है। जी हां, मौलाना खादिम हुसैन रिजवी की मौत हो गई है। मौलान की मौत की वजह फिलहाल साफ नहीं है, लेकिन सुगबुगाहट भरे सवाल जरूर उठ रहे हैं। बीते करीब एक महीने से मौलाना खादिम हुसैन रिजवी इमरान खान की सपनों में आ रहा था। सोते जागते इमरान खान को ये चेहरा सता रहा था, वजह सिर्फ एक मौलाना की तकरीरें थीं। मौलाना खादिम हुसैन रिजवी अपनी हर तकरीर में इमरान को ललकारता था, उसकी सत्ता को उखाड़ फेंकने की धमकियां देता था। बीते ...