Posts

Showing posts with the label Terrorist attack

Second Encounter Starts Within Less 12 Hours In Jammu and Kashmir.

Image
12 घंटे से भी कम समय के अंदर जम्मू-कश्मीर में दूसरी मुठभेड़ शुरू New Delhi:  जम्मू जिले के नगरोटा में गुरुवार सुबह एक मुठभेड़ में 4 आतंकवादियों के मारे जाने को 12 घंटे का समय भी नहीं हुआ था कि दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में एक और मुठभेड़ शुरू हो गई। अधिकारियों ने कहा कि पुलवामा के परिगम इलाके में सुरक्षाबलों को आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में एक विशेष सूचना के तहत पता चला, जिसके बाद तलाशी अभियान शुरू किया गया। जैसे ही सुरक्षाबल उस स्थान पर पहुंचे, जहां आतंकवादी छिपे हुए थे, उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी जिसके बाद आतंकियों और सुरक्षा बलों में मुठभेड़ शुरू हो गई। पुलिस ने कहा, 'पुलवामा के परिगम क्षेत्र में मुठभेड़ शुरू हो गई है। पुलिस और सुरक्षाबल अपना काम कर रहे हैं।' इससे पहले गुरुवार सुबह जम्मू जिले के नगरोटा में एक मुठभेड़ हुई थी जिसमें जैश-ए-मोहम्मद के चार आतंकियों को मार गिराया गया। आतंकवादी जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक ट्रक में जा रहे थे, जिसे पुलिस ने नगरोटा के पास एक टोल प्लाजा पर रोक दिया, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। मारे गए आतंकवादियों के पास से 11 एके-47 रा...

Vienna Terrorist Attack: Austrian Govt. Banned 2 Mosques For Terror Activity.

Image
  वियना आतंकी हमला: ऑस्ट्रिया ने मस्जिदों को किया बंद New Delhi:  आईएसआईएस के आतंकवादी हमले के चार दिन बाद ऑस्ट्रियाई सरकार ने उन मस्जिदों को बंद करने का फैसला किया है, जिनमें यह आतंकवादी बार-बार जाते थे। वियना में एक आतंकवादी हमले में चार लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए थे। आतंकी हमले को 20 वर्षीय ऑस्ट्रियाई कुजतिम फेजुजलाई ने अंजाम दिया था, जिनको हमले के दौरान पुलिस ने मार गिराया था। रिपोर्टों के अनुसार, अधिकारियों ने वियना में दो मस्‍जिदों को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया है, क्योंकि संदेह है कि इन संस्थानों ने फेजुजलाई को कट्टरपंथी बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। मस्जिदों की पहचान ओटकिंग जिले में मेलित इब्राहिम मस्जिद के रूप में की जाती है और अन्‍य मेइदलिंग क्षेत्र में तेवेद मस्जिद के रूप में की जाती है। जांच के दौरान, यह पाया गया कि आतंकवादी इन दोनों स्थानों पर अक्सर गए थे। यह बताया गया है कि इन दो मस्जिदों में से केवल एक आधिकारिक रूप से मस्जिद के रूप में पंजीकृत है, जबकि दूसरा इस्लामिक एसोसिएशन के रूप में पंजीकृत है। गृह मंत्री कार्ल नेहमर ने कहा, "हम एक हिंसक अ...

PM Modi: India Support France, #istandwithfrance Is In Trending In India.

Image
फ्रांस के सपोर्ट में पीएम मोदी ने दिया बड़ा बयान, भारत में ट्रेंड कर रहा है #istandwithfrance New Delhi:  फ्रांस में गुरुवार को एक महिला की गला काटकर हत्या कर दी गई। फ्रांस के नीस शहर में हुई चाकूबाजी की इस घटना से सनसनी फैल गई है। घटना में तीन लोगों की मौत हुई है और कई अन्य घायल हुए हैं। फ्रांस में बढ़ रहीं घटनाओं के बाद भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा, मैं फ्रांस में हाल ही में हुए आतंकवादी हमलों की कड़ी निंदा करता हूं, जिसमें एक चर्च के अंदर नीस में हुए जघन्य हमले भी शामिल हैं। पीड़ितों और फ्रांस के लोगों के परिवारों के प्रति हमारी गहरी और हार्दिक संवेदना। आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत फ्रांस के साथ खड़ा है।  उल्लेखनीय है कि इससे पहले बुधवार को भारतीय विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर फ्रांस का समर्थन किया था। मंत्रालय ने अपने बयान में कहा, अंतरराष्ट्रीय वाद-विवाद के सबसे बुनियादी मानकों के उल्लंघन के मामले में राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन के खिलाफ अस्वीकार्य भाषा में व्यक्तिगत हमलों की हम निंदा करते हैं।  हम साथ ही भयानक तरीक़े से क्रूर आतंकवादी हमले में फ्रांस...

Terrorists Attack In Jammu-Kashmir, Terrorists Killed 3 BJP Workers In Kulgam.

Image
जम्मू-कश्मीर में बड़ा आतंकी हमला, बीजेपी के 3 कार्यकर्ताओं को मौत के घाट उतारा New Delhi:  जम्मू-कश्मीर में सेना की कार्रवाई से बौखलाए आतंकी अपनी घिनौनी करतूत से बाज नहीं आ रहे हैं। घबराए आतंकी अब बीजेपी कार्यकर्ताओं को निशाना बना रहे हैं, जिससे पता चलता है कि सेना का भय उनके सीने में है। देर शाम कुलगाम में आतंकियों ने घात लगाकर तीन बीजेपी कार्यकर्ताओं पर उस वक्‍त हमला बोल दिया जब वे अपने घर जा जा रहे थे। गोली लगने से तीनों बीजेपी कार्यर्ताओं की मौत हो गई। हमले के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस और सेना ने पूरे इलाके को घेर कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। इस हमले के बाद एक बार फिर से कश्मीर में बीजेपी के नेताओं में दशहत बन गई है।  - वाहन से आए थे आतंकी पुलिस सेना के साथ मिलकर इलाके के एक-एक घर की तलाशी ले रही है। बताया गया है कि आतंकी एक वाहन पर सवार होकर आए थे। हमला करने के बाद मौके से भाग गए। गौरतलब है कि इससे पहले भी घाटी में कई बीजेपी नेताओं पर आतंकी हमला कर मौत के घाट उतारा जा चुका है। इससे डरकर कई बीजेपी पदाधिकारी अपने पद से इस्‍तीफा भी दे चुके हैं। बता दें कि गत...