Posts

Showing posts with the label Kamla Harris

Joe Biden And Kamla Harris Going To Create History, Victory Few Steps Ahead.

Image
इतिहास रचने की कगार पर बिडेन और हैरिस, जीत से इतने कदम दूर डेमोक्रेटिक New Delhi:  अमेरिका में राष्‍ट्रपति चुनावों के लिए वोटों की गिनती जारी है। ऐसे में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बिडेन और उपराष्ट्रपति उम्मीदवार भारतीय मूल की कमला हैरिस इतिहास रचने के बेहद करीब हैं। डेमोक्रेटिक के खाते में 264 इलेक्टोरल वोट आ चुके हैं और उन्हें सिर्फ छह वोटों की दरकार है, क्योंकि व्हाइट हाउस तक पहुंचने के लिए 270 का जादुई आंकड़ा छूना है। बिडेन को अब व्हाइट हाउस पहुंचने के लिए महज एक राज्य जीतने की जरूरत है। रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप के दामाद जेरेड कुशनर ने 'वोटिंग रोकने' वाली रणनीति पर और आगे काम करना शुरू कर दिया है। वह वर्ष 2000 में राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश के फ्लोरिडा में रिकाउंटिंग वाले मामले की तरह ही ट्रंप को वकीलों की ओर से सहारा देने की जुगत में लगे हैं। शुक्रवार तक बिडेन 264 और ट्रंप के 214 वोट मिले थे। यह ट्रंप खेमे के लिए एक झटका है, क्योंकि वह व्हाइट हाउस की दौड़ में पिछड़ गए हैं। रिपोर्ट में कहा गया कि अगर एरिजोना को भी काफी करीब मान लिया जाए, तब भी बिडेन और ट्रंप के बी...