Posts

Showing posts with the label पैंगॉन्ग त्सो (झील)

भाले और बंदूक के साथ भारतीय चौकियों की तरफ आए थे चीनी सैनिक

Image
    नई दिल्‍ली:  लद्दाख में भारत और चीनी सैनिकों के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। सात सितंबर की झड़प के बाद लगभग 40 से 50 चीनी सैनिक भाले, बंदूक और तेज धार वाले हथियारों से लैस होकर पूर्वी लद्दाख में रेजांग ला के उत्तर में ऊंचाई वाले स्थानों पर भारतीय सेना की पोजिशन से कुछ मीटर की दूरी पर आ गए थे। चीनी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के जवानों की ओर से भारतीय सेना को उसकी स्थिति (पोजिशन) से हटाने के लिए नए सिरे से प्रयास किए जाने के तहत ऐसा किया गया। यह घटना सोमवार को पैंगॉन्ग त्सो (झील) के दक्षिण तट पर शेनपावो पर्वत के निकट रेजांग ला के पास हुई। भारतीय सेना ने एक बयान में कहा है कि चीन सीमा पर स्थिति को बढ़ाने के लिए उकसावे वाली गतिविधियों को जारी रखे हुए है और यह चीनी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के जवान थे, जिन्होंने भारतीय सैनिकों को डराने के प्रयास में हवा में कुछ राउंड फायरिंग की। भारतीय सेना के प्रवक्ता कर्नल अमन आनंद ने कहा, 'किसी भी स्तर पर भारतीय सेना ने एलएसी पार नहीं की है और ना ही उसने गोलीबारी समेत किसी आक्रामक तरीके का इस्तेमाल किया है।' सेना ने कहा है कि यह चीनी...