Posts

Showing posts with the label manch

Ayodhya Me Ramleela Ka Bhavya Aagaj, Filmi Sitaro Se Sajega Manch.

Image
  अयोध्या: भगवान की नगरी में रामलीला का भव्य आगाज, फिल्मी सितारों से सजेगा मंच New Delhi:  आश्विन मास की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि के दिन यानी आज से  शुरुआत हो गई है, जिसे लेकर भक्तों में काफी उत्साह दिखाई दे रहा है। वहीं लक्ष्मण किला में आज सायं सात बजे से शुरू होगा मंचनसंस्कृति, पर्यटन व धर्मार्थ कार्य मंत्री अनावरण करेंगे। जूनियर व सीनियर आर्टिस्ट अलग-अलग समय में पहुंचे। देर शाम सभी ने कार्यक्रम स्थल पर ही रिहर्सल किया। नवरात्र के अवसर पर अयोध्या धाम के लक्ष्मण किला परिसर में शनिवार से फिल्मी कलाकारों की रामलीला शुरू होगी। नौ दिवसीय रामलीला प्रतिदिन सायं सात बजे से होगी। फिल्मी सितारों से सजी होगी रामलीला इस रामलीला में भगवान राम की भूमिका निभाने वाले युवा अभिनेता सोनू डागर कहते हैं कि वह रामलीला में पहली बार अभिनय करने जा रहे हैं। उन्हें भगवान राम के चरित्र को निभाना है जो कि बहुत ही चुनौतीपूर्ण है। उन्होंने बताया कि रामायण की जो स्क्रिप्ट दी गयी थी, वह बहुत मोटी थी जिसको लेकर मैं पहले थोड़ा नर्वस था। फिलहाल तीन महीने के रिहर्सल में सब ठीक हो चुका है। भगवान की जन्मभू...