Posts

Showing posts with the label drug suppliers

Drug Suppliers Ka Naya Tareeka Ab 'Post Se Parcles' Me Bhejte Hai Drugs.

Image
ड्रग तस्करों का नया स्टाइल, 'पोस्ट ऑफिस' से भेज रहे ड्रग्स New Delhi:   ड्रग तस्करों ने ड्रग्स सप्लाई करने का नया तरीका अपनाया है। लेकिन पुलिस से बचने का उनका यह जुगाड़ उस वक्त फेल हो गया जब नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने इसे ट्रैक कर लिया। दरअसल, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी), मुंबई ने पुणे जिले के लोनावाला पोस्ट ऑफिस में ड्रग्स से भरे पार्सल को जब्त किया है। इसके साथ ही इस तस्करी में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार किया।   पार्सल को दो दिन पहले कनाडा से भेजा गया था। जब एनसीबी ने इसे खोला तो इसमें से 1.03 किलोग्राम मारिजुआना बरामद हुआ और 74 ग्राम इसी मादक पदार्थ को नवी मुंबई के नेरूल में एक इमारत से बरामद किया गया। जांच के अनुसार, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इस ड्रग्स की कीमत 50-55 लाख रुपये है। अधिकारी ने कहा कि इसे मुंबई और अहमदाबाद में बेचा जाना था। एनसीबी ने इस सिलसिले में अहमदाबाद के श्रीमय परेश शाह (26) और नवी मुंबई से ओंकार जयप्रकाश तुपे (28) को गिरफ्तार किया। पुलिस का कहना है कि आगे की जांच जारी है।  ड्रग्स केस में 23 वीं गिरफ्तारी उल्लेखनीय है कि स...

Sushant Ke Ghar Supply Hota Tha 3 Countries Ka Drug Mahanga Drugs! Jnach Me Juti NCB.

Image
मुंबई।  सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग एंगल सामने आने के बाद एक्टर की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती सलाखों के पीछे जा पहुंची हैं। साथ ही इस मामले में अबतक 18 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। कई नामों के साथ ये जानकारी भी सामने आ रही है कि एक्टर सुशांत सिंह राजपूत भी ड्रग का सेवन किया करते थे। जिसके बाद हाल ही में NCB ने एक्टर के फार्महाउस पर छापेमारी की थी और अब NCB सूत्रों से जुड़ी की बड़ी जानकारियां सामने आई हैं।   NCB सुत्रों के मुताबिक, सुशांत के लिए विदेश से ड्रग्स मंगाए जाते थें। जिसमें नीदरलैंड का एम्स्टर्डम शहर, कैनेडा और युके जैसे जगह शामिल हैं। खबरें ये भी हैं कि रिया और सुशांत दोनों को ही हाई क्वालिटी के BUDS का सेवन करना पसंद था। यही वजह है कि वो नीदरलैंड का एम्स्टर्डम शहर, कैनेडा और युके जैसी जगहों से BUDS मंगाते हैं। ये वही देश हैं जहां दुनियां के सबसे महंगे और ऊंचे दर्जे का BUDS मिलता है। ड्रग्स माफिया डिमांड के हिसाब से इन हाई क्वालिटी 'बड्स' की तस्करी कर भारत लाते हैं और फिर पेडलर्स के जरिए बड्स को डिस्ट्रीब्यूट करते हैं। रिया चक्रवर्ती भी खास मौकों पर 'बड्स...

K.J. Ne Kabool Kiya, Maine Hi Sushant Ke Ghar Kareeb 15 Bar Drugs Ki Supply Ki Hai.

Image
मुंबई।  सुशांत सिंह राजपूत केस के ड्रग एंगल में सबसे अहम करमजीत सिंह आनंद उर्फ KJ की मानी जा रही है। करमजीत सिंह की उम्र 23 साल है और उनके पास के गांजा और चरस मिला है। अब NCB सूत्रों के जरिए केजे को लेकर कई अहम जानकारियां मिली हैं। एनसीबी सूत्रों के मुताबिक, केजे ने पूछताछ में तकरीबन 150 नामों का खुलासा किाय है। इन 150 लोगों की लिस्ट में केजे के हाई प्रोफाइल क्लाइंट्स शामिल हैं। साथ ही इसमें बड़े ड्रग्स सप्लायर्स और पेडलर्स के भी नाम आए हैं। सूत्रों के मुताबिक इस लिस्ट में ड्रग्स का सेवन करने वाली सिने जगत की कई हस्तियां भी हैं। जो केजे के क्लाइंट हैं। साथ ही केजे ने ये भी कुबूला हैं की वो खुद करीब 15 बार सुशांत के यहां ड्रग्स सप्लाई कर चुका हैं।  खबरें हैं कि केजे, मुंबई और गोवा में सक्रिय ड्रग्स माफिया के सीधे संपर्क में था। जिन 150 लोगों के नाम केजे ने बताया हैं उसे एनसीबी क्रॉस वेरीफाई कर रही है। जरुरत पड़ने पर इनमें से कुछ लोगों को एनसीबी पूछताछ के लिए समन भी भेजेगी। बता दें कि सुर्यदीप ने केजे की पहचान शौविक से कराई थी और बाद में वह SSR के लिए ड्रग्स सप्लाई करने लग गया। ...