Posts

Showing posts with the label pm modi

Indian PM Modi Visits 3 Pharma Companies Who's Making Corona Vaccines In Pune, Ahamdabad And Haidrabad.

Image
कोरोना वैक्‍सीन बनाने वाली 3 दवा कंपनियों के दौरे पर पीएम मोदी New Delhi:  आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुणे, अहमदाबाद और हैदराबाद का दौरा करेंगे। यहां पीएम कोविड-19 टीके से जुड़े कार्यो की समीक्षा करेंगे। पहले पीएम अहमदाबाद में जाइडस कैडिला पार्क जाएंगे, फिर हैदराबाद में भारत बायोटेक का दौरा करेंगे और इसके बाद पुणे में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया भी जाएंगे। पीएम मोदी के कार्यालय ने कहा, "भारत के नागरिकों को टीकाकरण करने के प्रयास में तैयारियों, चुनौतियों और रोडमैप का पहला दृष्टिकोण" प्राप्त करने में उनकी मदद करने के लिए पीएम का यह दौरा है।'' तय कार्यक्रम के अनुसार, पीएम मोदी सुबह 9:30 बजे अहमदाबाद के पास फार्मा प्रमुख Zydus Cadila के प्लांट के दौरे के साथ अपने तीन शहरों के वैक्सीन दौरे की शुरुआत करेंगे। दवा बनाने वाली कंपनी ने घोषणा की है कि उसके COVID-19 वैक्सीन ZyCoV-D का चरण- I परीक्षण पूरा हो चुका है और इसने अगस्त से चरण- II परीक्षण शुरू कर दिया है। अहमदाबाद से पीएम मोदी पुणे के लिए उड़ान भरेंगे, जहां सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) है। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया...

PM Modi On Bihar Results, Voters First Priority is Only Development.

Image
बिहार के नतीजों पर पीएम मोदी: "मतदाता की प्राथमिकता केवल विकास है" New Delhi:  बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए के अच्छे प्रदर्शन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्‍य के लोगों को बधाई दी। उन्‍होंने देर रात ट्वीट करके कहा कि राज्य ने विकास के लिए वोट किया है। सिलसिलेवार ट्वीटों में पीएम मोदी ने कहा, "बिहार ने दुनिया को लोकतंत्र का पहला पाठ पढ़ाया है। आज बिहार ने दुनिया को फिर बताया है कि लोकतंत्र को मजबूत कैसे किया जाता है। रिकॉर्ड संख्या में बिहार के गरीब, वंचित और महिलाओं ने वोट भी किया और आज विकास के लिए अपना निर्णायक फैसला भी सुनाया है।" दूसरे ट्वीट में उन्होंने कहा, "बिहार के प्रत्येक वोटर ने साफ-साफ बता दिया कि वह आकांक्षी है और उसकी प्राथमिकता सिर्फ और सिर्फ विकास है। बिहार में 15 साल बाद भी NDA के सुशासन को फिर आशीर्वाद मिलना यह दिखाता है कि बिहार के सपने क्या हैं, बिहार की अपेक्षाएं क्या हैं।" पीमए मोदी ने अगले ट्वीट में लिखा, 'बिहार के युवा साथियों ने स्पष्ट कर दिया है कि यह नया दशक बिहार का होगा और आत्मनिर्भर बिहार उसका रोडमैप है। बिहार के यु...

PM Modi And Abhinandan's Posters In Pakistan.

Image
पाकिस्तान में लगे पीएम मोदी और अभिनंदन के पोस्टर New Delhi:  अभी तक आपने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बड़े-बड़े पोस्‍टर भारत की सड़कों पर ही देखें होंगे, लेकिन यह पहली बार है जब पाकिस्‍तान की सड़कों पर पीएम मोदी और विंग कमांडर अभिनंदन के पोस्‍टर नजर आ रहे हैं। हालांकि इन पोस्‍टरों के बाद इमरान सरकार बौखला गई है और वहां के सांसद अयाज सादिक पर देशद्रोह का मुकदमा दायर कर दिया है। अयाज सादिक मुख्य विपक्षी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज़ (पीएमएल-एन) के वरिष्ठ नेता, जो एक समय में प्रधानमंत्री इमरान खान के करीबी थे। उन्‍होंने नेशनल असेंबली या पाकिस्तान के संसद के निचले सदन में बोलते हुए खुलासा किया था कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी के "पैर कांप रहे थे", जब उन्होंने भारतीय पायलट अभिनंदन को को लेकर एक बैठक में बुलाया गया। अब पाकिस्तान सरकार सरदार अयाज सादिक के खिलाफ इस तरह की टिप्पणी करने के लिए देशद्रोह का मामला किया गया है। सादिक ने था कि विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी के पैर कांप रहे थे और माथे पर पसीना आ रहा था। कुरैशी ने हमें बताया, 'खुदा के खातिर, उन्हें (अभिनंदन व...

PM Modi Gujrat Visiting: Modi Inaugrate Aarogya Van And Many Projects.

Image
PM Modi Gujarat Visit: पीएम मोदी ने किया आरोग्य वन का उद्घाटन, 'न्यूट्री ट्रेन' में हुए सवार New Delhi:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिनों के गुजरात दौरे पर है। अपने गुजरात दौरे के पहले दिन प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली से अहमदाबाद पहुंचे।  यहां पहुंचने के बाद सबसे पहले प्रधानमंत्री गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री और राजनीतिक गुरु केशुभाई पटेल (KeshuBhai Patel)  को श्रद्धांजलि देने पहुंचे। स्वर्गीय केशुभाई पटेल को श्रद्धांजलि देने के बाद प्रधानमंत्री ने उनके परिवार के लोगों के साथ मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी। केशुभाई पटेल (92) का बृहस्पतिवार की सुबह निधन हो गया। वह लंबे समय से बीमार थे। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गांधीनगर से केवडिया पहुंचे और वहां कई योजनाओं की शुरुआत की। नर्मदा जिले की केवड़िया कॉलोनी को एक विश्व स्तरीय पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा रहा है। दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा स्टैचू ऑफ यूनिटी के एक 100 किलो मीटर के रेडियस में राज्य सरकार 1000 करोड़ रुपए खर्च कर करीब 2 दर्जन से अधिक प्रोजेक्ट को पूरा करेगी जिसमें 400 मकानों का एक आदर्श गांव भी शामिल है।...

PM Modi: India Support France, #istandwithfrance Is In Trending In India.

Image
फ्रांस के सपोर्ट में पीएम मोदी ने दिया बड़ा बयान, भारत में ट्रेंड कर रहा है #istandwithfrance New Delhi:  फ्रांस में गुरुवार को एक महिला की गला काटकर हत्या कर दी गई। फ्रांस के नीस शहर में हुई चाकूबाजी की इस घटना से सनसनी फैल गई है। घटना में तीन लोगों की मौत हुई है और कई अन्य घायल हुए हैं। फ्रांस में बढ़ रहीं घटनाओं के बाद भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा, मैं फ्रांस में हाल ही में हुए आतंकवादी हमलों की कड़ी निंदा करता हूं, जिसमें एक चर्च के अंदर नीस में हुए जघन्य हमले भी शामिल हैं। पीड़ितों और फ्रांस के लोगों के परिवारों के प्रति हमारी गहरी और हार्दिक संवेदना। आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत फ्रांस के साथ खड़ा है।  उल्लेखनीय है कि इससे पहले बुधवार को भारतीय विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर फ्रांस का समर्थन किया था। मंत्रालय ने अपने बयान में कहा, अंतरराष्ट्रीय वाद-विवाद के सबसे बुनियादी मानकों के उल्लंघन के मामले में राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन के खिलाफ अस्वीकार्य भाषा में व्यक्तिगत हमलों की हम निंदा करते हैं।  हम साथ ही भयानक तरीक़े से क्रूर आतंकवादी हमले में फ्रांस...

6 Hours Jorney Done In Just 7.5 Minutes.PM Modi Will Inaugrate Asia's biggest Rope-Way In Gujrat.

Image
7.5 मिनट में पूरा होगा 6 घंटों का सफर, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन New Delhi:  आज देश को एशिया का सबसे बड़ा रोप-वे मिलने वाला है। गुजरात के जूनागढ़ में गिरनार पर्वत पर अंबाजी मंदिर है, जो अपनी ऐतिहासिक विरासत के लिए जाना जाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां रोप-वे का उद्घाटन करेंगे, जो सफर पहले 5 से 6 घंटों में पूरा होता था, वो अब महज कुछ मिनटों में तय हो जाए। ये पीएम नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट्स में से एक है। इसके चलते इसका लोकार्पण उन्हीं के द्वारा ऑनलाइन किया जाएगा। गिरनार पर्वत पर अंबाजी का मंदिर है, जहां जाने के लिए पहले 9999 सीढ़ियां चढ़नी पड़ती थी और 5-6 घंटे का समय भी लगता था, लेकिन अब ये सफर महज 7.5 मिनट में पूरा होगा। भवनाथ की तलहटी से गिरनार पर्वत पर अंबाजी मंदिर की दूरी 2.3 किमी है। ऑस्ट्रिया से चार विशेषज्ञों की टीम रोप-वे के अंतिम कार्य को पूरा कर चुकी है और इसका ट्रायल भी पूरा हो चुका है। गिरनार रोप-वे प्रोजेक्ट भवनाथ तलहटी से पर्वत पर स्थित अंबाजी मंदिर तक है। इसमें नौ टावर लगाए गए हैं और शुरुआत में 24 ट्रॉली लगाई जाएगी। एक ट्रॉली में आठ लोग बैठेगे। इससे एक फेर...

India Me Jaldi hi Khatm Hoga Corona, PM Modi Ne Vaccine Ko Lekar Di Jankari.

Image
भारत में जल्द खत्म होगा कोरोना संक्रमण, पीएम मोदी ने टीके को लेकर दी बड़ी जानकारी New Delhi:   पीएम नरेन्द्र मोदी ने देश में कोरोना महामारी की स्थिति और टीके की तैयारियों के बारे में एक बार फिर समीक्षा बैठक कर खास निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि टीका तैयार होने के बाद जनता तक तेजी से पहुंचाने के लिए कारगर व्यवस्था बनानी होगी। इसके लिए चुनाव और आपदा प्रबंधन के अनुभवों का इस्तेमाल किया जा सकता है। इस बैठक में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव, नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य), प्रमुख वैज्ञानिक सलाहकार आदि अफसरों ने हिस्सा लिया। प्रधानमंत्री ने कोविड के मामलों में लगातार आ रही गिरावट पर संतोष व्यक्त किया।  समीक्षा बैठक में बताया गया कि तीन टीके भारत में विकसित किए जा रहे हैं। जिनमें से दो टीके दूसरे चरण में और एक तीसरे चरण में है। भारतीय वैज्ञानिक और अनुसंधान दल पड़ोसी देशों अफगानिस्तान, भूटान, बांग्लादेश, मालदीव, मॉरीशस, नेपाल और श्रीलंका में अनुसंधान क्षमताओं में सहयोग कर रहा है। बांग्लादेश, म्यांमार, कतर और भूटान ने अपने देशों में वैक्सीन की टेस्टिंग ...