Posts

Showing posts with the label indian army

China In Tension For Meeting Between India-Nepal.

Image
भारत और नेपाल के बीच हुई इस बैठक से टेंशन में चीन Kathmandu:  दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण द्विपक्षीय संबंधों को सुधारने के लिए भारतीय सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवाने ने काठमांडू में अपने नेपाली समकक्ष जनरल पूर्ण चंद्र थापा से मुलाकात की। बैठक के दौरान दोनों सेना प्रमुखों ने द्विपक्षीय रक्षा सहयोग को बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की। सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवने और उनके नेपाली समकक्ष पूर्ण चंद्रा थापा के बीच हुई बैठक का उद्देश्य नेपाल संबंधों को सुधारना है, जो भारत के कुछ हिस्सों को अपना क्षेत्र बनाते हैं। दोनों सेना प्रमुखों के बीच बैठक में चीन को उकसाने की भी संभावना है, जो नेपाल की राजनीति और पूर्वी लद्दाख में सीमा गतिरोध के बाद से भारत के साथ तनाव में लगा हुआ है। इससे पहले सम्मान समारोह में जनरल नरवाने ने काठमांडू के टुंडीखेल में आर्मी पैवेलियन में `वीर स्मारक` पर पुष्पांजलि अर्पित की, जिसके बाद उन्होंने नेपाली सेना मुख्यालय का दौरा किया और एक औपचारिक गार्ड ऑफ ऑनर के साथ उन्हें सम्मानित किया गया। मुख्यालय में उन्होंने जनरल थापा के साथ बैठक की, जिसके दौरान भारतीय सेना प्रम...

BJP Worker's Killer Terrorist Hijbul Mujahiddin Chief DR. Safulla Killed By Indian Army.

Image
बीजेपी के तीन कार्यकर्ताओं के हत्यारे हिजबुल चीफ सैफुल्ला का सफाया Shri Nagar:  जम्मू कश्मीर में सेना को बड़ी कामयाबी मिली है। तीन दिन पहले भाजपा के तीन कार्यकर्ताओं के हत्यारे हिजबुल मुजाहिदीन चीफ डॉ. सैफुल्ला को सेना ने मार गिराया। जबकि मध्य कश्मीर के श्रीनगर जिले के रंगरेथ इलाके में गोलीबारी के दौरान एक आतंकवादी सहयोगी को जिंदा गिरफ्तार किया गया। पुलिस महानिरीक्षक कश्मीर विजय कुमार ने DailyKhabare24 को बताया कि हिजबुल के मुख्य कमांडर को मार गिराया गया है, जबकि एक आतंकवादी सहयोगी को मुठभेड़ में जिंदा पकड़ा गया है। इस साल मई में रेयाज नाइकू के मारे जाने के बाद डॉ. सैफुल्लाह ने हिजबुल प्रमुख का पद संभाला। इससे पहले पुलिस और सीआरपीएफ की एक संयुक्त टीम ने रंगरेथ में एक घेरा और तलाशी अभियान चलाया।  जैसे ही बलों की संयुक्त टीम संदिग्ध स्थान की ओर बढ़ी, छिपते हुए आतंकवादियों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाते हुए बलों पर गोलीबारी की। जम्मू कश्मीर पुलिस की हार्ड इंटेलीजेंस की बदौलत यह कामयाबी मिली है। वह दो दिन पहले भाजपा के तीन कार्यकर्ताओं की हत्या के पीछे का व्यक्ति था। पुलिस ने कहा, यह ...

Indian Army Destroyed Pakistani Drone In Jammu-Kashmir.

Image
भारतीय सेना ने केरन सेक्‍टर में मार गिराया पाकिस्‍तानी ड्रोन New Delhi:   भारतीय सेना के जवानों ने शनिवार को जम्मू और कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के किनारे एक पाकिस्तानी सेना के ड्रोन को मार गिराया। भारतीय सेना के अधिकारियों के अनुसार, आज सुबह लगभग 8 बजे पाकिस्तान सेना के ड्रोन को गोली मार दी गई। जम्मू-कश्मीर के केरन सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास भारतीय सेना के जवानों ने आज सुबह करीब 8 बजे पाकिस्तानी सेना के एक ड्रोन को मार गिराया। एक अधिकारी ने बताया, "चीनी कंपनी डीजेआई मविक 2 प्रो मॉडल द्वारा बनाया गया पाकिस्तानी ड्रोन को गोली मार दी गई थी, क्योंकि यह वहां भारतीय सीमा के अंदर उड़ रहा था।" भारतीय सेना आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिशों या नियंत्रण रेखा पर भारतीय चौकियों के खिलाफ अपने विशेष बलों द्वारा बॉर्डर एक्शन टीम (बैट) हमलों को अंजाम देने के पाकिस्तानी प्रयासों के खिलाफ हाई अलर्ट पर है। सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवने ने हाल ही में कहा था कि पाकिस्तान आतंकवादियों को भारतीय क्षेत्र में धकेलने के अपने नापाक मंसूबों को जारी रखने की क...

Defence Minister Rajnath Singh Visit Sikkim Border, Do Shastra Pooja On Dashahra.

Image
चीन से सटे सिक्किम बॉर्डर पर जाएंगे राजनाथ, दशहरे पर वहीं करेंगे शस्‍त्र पूजा New Delhi:  चीन के साथ भारत का गतिरोध के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज सिक्किम में चीन बॉर्डर पर जाएंगे। रक्षा मंत्री कल दशहरे के मौके पर बॉर्डर के पास शस्त्र पूजा करेंगे। इसके बाद सेना के जवानों के साथ दशहरा भी मनाएंगे। मिली जानकारी के अनुसार, रक्षा मंत्री सिक्किम में कई परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे। मंत्रालय ने कहा कि केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 24-25 अक्टूबर को दार्जिलिंग और सिक्किम की दो दिवसीय यात्रा करेंगे। वह अपनी यात्रा के दौरान दशहरा पर शास्त्र पूजा (हथियारों की पूजा) भी करेंगे और सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) द्वारा निर्मित एक बुनियादी ढांचा परियोजना का उद्घाटन करेंगे। राजनाथ सिंह शनिवार को सुकना स्थित 33 कोर के लिए रवाना होंगे। वह रविवार को फिर सिक्किम में एलएसी के पास शेरथांग, नाथू ला और अन्य आगे के इलाकों का दौरा करेंगे। मंत्री यात्रा के दौरान सैनिकों के साथ बातचीत करेंगे। वह इस क्षेत्र में सीमा सड़क संगठन के 'प्रोजेक्ट स्वास्तिक' के तहत कुछ बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की प्रगति की भी ...

Chinese Soldier Caught By Indain Army In Laddakh,Returned To China Military.

Image
लद्दाख में पकड़े गए चीनी सैनिक को भारत ने वापस लौटाया New Delhi:   भारतीय सेना ने लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पार करने के बाद पकड़े गए चीनी सैनिक को मंगलवार की रात चीन को सौंप दिया। हालांकि पहले खबर आ रही थी कि सुरक्षा एजेंसियां अभी उससे पूछताछ करेंगी और कुछ दिनों तक वह भारत के पास ही रहेगा, लेकिन भारत ने बड़ा दिल दिखाते हुए चीनी सैनिक को वापस लौटा दिया है। चूमर-डेमचोक क्षेत्र में पकड़े गए चीनी सिपाही की पहचान वांग वैंग लांग के रूप में हुई है। सूत्रों के अनुसार, विशेषज्ञों द्वारा चीनी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) को वापस सौंपने से पहले सैनिक से पूछताछ की गई थी। सोमवार को सेना ने कहा था कि सैनिक को उचित प्रक्रिया का पालन करने के बाद स्थापित प्रोटोकॉल के अनुसार चीनी सेना को वापस दे दिया जाएगा। सेना ने एक बयान में कहा, "उसे ऑक्सीजन, भोजन और गर्म कपड़े सहित चिकित्सा सहायता प्रदान की गई थी। वह अत्यधिक ऊंचाई और कठोर जलवायु परिस्थितियों के कारण बीमार हो गया था।" सेना ने कहा कि लापता सैनिक के बारे में चीनी सेना से बातचीत की गई थी। एक चीनी अधिकारी ने एक बयान में कहा, ...

J & K Me Military Ke Action Se Bokhlaye Terrorists Ne Vakeel Ko Goliyo Se Maara.

Image
जम्मू-कश्मीर में सेना की कार्रवाई से बौखलाए आतंकियों ने वकील को गोलियों से भूना New Delhi:  जम्मू-कश्मीर में सेना की कार्रवाई से घबराए आतंकी अब बेकसूर लोगों को निशाना बना रहे हैं। एक दिन पहले बीडीसी सदस्य की हत्या और आज श्रीनगर में एडवोकेट बाबर कादरी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। बाबर कादरी को आतंकियों ने गोली मारी है। गोली मारे जाने पर बाबर कादरी की मौके पर ही मौत हो गई। बाबर कादरी को किन आतंकियों ने गोली मारी, अभी इसका पता नहीं लगा है। घटना श्रीनगर के हवाल इलाके की हैं. यहाँ ही बाबर कादरी की हत्या की गई। बाबर कादरी को आतंकियों ने क्यों मारा, अभी इसका पता नहीं लग सका है। बाबर कादरी के घर सुरक्षा बल पहुँच गए हैं, जबकि जहां पर गोली मारी गई उस इलाके में भी सुरक्षा बल पहुंचे हुए हैं।

INDIA-CHINA TALK:- Shanti Ki Ummide Badi,Janiye Kon-Konse Muddo Par Bani Sahmati.

Image
                           India China Talk: भारत और चीन के बीच शांति की बढ़ी उम्मीदें, जानिए किन मुद्दों पर बनी सहमति       Pankaj Mishra LAST UPDATED:    Sept. 23, 2020, 10:29 a.m. संजीव त्रिवेदी, नई दिल्ली:  भारत और चीन के बीच पिछले 5 महीने से सरहद (LAC) पर जारी तनाव थोड़ा कम होता दिख रहा है। 21 सिंतबर को दोनों देशों के बीच सैन्य वार्ता में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर अब और अधिक सैनिक न भेजने पर सहमति बनी है। तकरीबन 14 घंटे तक चली इस मैराथन बैठक के बाद एक साझा बयान जारी किया। इस बयान में कहा गया है कि दोनों देश अब पूर्वी लद्दाख में सैनिक भेजना बंद कर देंगे। हालांकि बैठक में अप्रैल से पहले की स्थिति कायम करने पर कोई सहमति नहीं बनी जो भारत की सबसे अहम मांग रही है। दोनों देशों के साझा बयान में कहा गया कि '21 सितंबर को भारत और चीन वरिष्ठ कमांडरों के बीच छठे दौर की बातचीत हुई। उनमें दोनों देशों के नेताओं के बीच बनी सहमति को ईमानदारी से लागू करने, जमीन पर संवाद मजबूत करने, गलतफ...

PAKISTAN Ke Sath Milkar CHINA Chahta Hai INDIA Se WAR.

  New Delhi: China Govt.  के प्रवक्ता ग्लोबल टाइम्स ने इसके बारे में एक लेख प्रकाशित किया है। पाकिस्तान और चीन के साथ भारत के चल रहे तनावों का जिक्र करते हुए कहा कि भारत के लिए दो मोर्चों पर युद्ध जीतना असंभव था। अखबार लिखता है कि पाकिस्तान ने सैन्य LOC पर भारत पर संघर्ष विराम के उल्लंघन का आरोप लगाया है। अलगाववादियों द्वारा कश्मीर में ताकत हासिल करने के डर से भारत ने अगस्त 2019 में कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त किया, जिसके बाद से दोनों देशों के बीच संबंध खराब हो गए हैं। नई दिल्ली को लगता है कि इलाके के सभी पाकिस्तानी सभी आतंकवादी हैं। इस कारण से भारत ने कश्मीर में बहुत आक्रामक नीति अपनाई है। ग्लोबल टाइम्स के अनुसार, अगस्त 2019 में भारत की कार्रवाई के बावजूद पाकिस्तान ने संयम बरता। पाकिस्तान भारत की तुलना में सैन्य रूप से अधिक मजबूत नहीं है, लेकिन कश्मीर पाकिस्तान के लिए एक संवेदनशील मुद्दा रहा है। अगर पाकिस्तान सरकार ने कश्मीर पर अपनी पकड़ मजबूत नहीं की, तो इसकी लोकप्रियता अपने ही देश में घट जाएगी। यही कारण है कि पाकिस्तान भारत के हर आक्रामक कदम की कड़ी आलोचना करता है और जरूरत...

China Ne Fir Di India Ko Dhamki, Peeche Nahi Hte To Hoga War.

  नई दिल्‍ली:  चीन के सरकारी  ग्लोबल टाइम्स ने एक बार फिर भारत को गीदड़ भभकी दी है। सरकारी अखबार ने लिखा है कि सीमा पर 1962 जैसे हालात बन गए हैं, अगर भारत पीछे नहीं हटा और कूटनीतिक कोशिशें नाकाम हुईं, तो PLA ताकत के दम पर भारत के पीछे धकेलेगा। दरअसल ग्लोबल टाइम्स का ये बयान कल लद्दाख में भारतीय सेना की तैयारियों की तस्वीरे सामने आने के बाद आया है। भारत की ताकत देखने के बाद चीनी न्यूज एजेंसी ने एक नया प्रोपेंगेंडा वीडियो जारी किया है, जिसमें चीनी सेना की ताकत दिखा कर भारत को डराने की कोशिश की गई है। ग्लोबल टाइम्स ने ये भी लिखा है कि PLA को लंबे अभियान के लिए तैयार रहना होगा। ये अभियान सर्दियों के मौसम में भी जारी रहेगा। भारत की सीमा पर तैयारी देखने के बाद ग्लोबल टाइम्स ने कहा कि भारत बॉर्डर पर बेहद कम तैयारी रखने के 1993 और 1996 के एग्रीमेंट को तोड़ रहा है। अरुणाचल सीमा पर चीन ने बढ़ाई गश्‍त :- अरुणाचल प्रदेश से सटे चीनी सिमा पर ड्रैगन सैनिको ने अपनी गश्‍त बढ़ा दी है, लगातार चोकसी कर है। चीन की इसी हरकत को देखते हुए भारतीय सैनिक ने भी मोर्चा संभाल लिया है। फिर झूठ  बोला...

भाले और बंदूक के साथ भारतीय चौकियों की तरफ आए थे चीनी सैनिक

Image
    नई दिल्‍ली:  लद्दाख में भारत और चीनी सैनिकों के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। सात सितंबर की झड़प के बाद लगभग 40 से 50 चीनी सैनिक भाले, बंदूक और तेज धार वाले हथियारों से लैस होकर पूर्वी लद्दाख में रेजांग ला के उत्तर में ऊंचाई वाले स्थानों पर भारतीय सेना की पोजिशन से कुछ मीटर की दूरी पर आ गए थे। चीनी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के जवानों की ओर से भारतीय सेना को उसकी स्थिति (पोजिशन) से हटाने के लिए नए सिरे से प्रयास किए जाने के तहत ऐसा किया गया। यह घटना सोमवार को पैंगॉन्ग त्सो (झील) के दक्षिण तट पर शेनपावो पर्वत के निकट रेजांग ला के पास हुई। भारतीय सेना ने एक बयान में कहा है कि चीन सीमा पर स्थिति को बढ़ाने के लिए उकसावे वाली गतिविधियों को जारी रखे हुए है और यह चीनी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के जवान थे, जिन्होंने भारतीय सैनिकों को डराने के प्रयास में हवा में कुछ राउंड फायरिंग की। भारतीय सेना के प्रवक्ता कर्नल अमन आनंद ने कहा, 'किसी भी स्तर पर भारतीय सेना ने एलएसी पार नहीं की है और ना ही उसने गोलीबारी समेत किसी आक्रामक तरीके का इस्तेमाल किया है।' सेना ने कहा है कि यह चीनी...