Posts

Showing posts with the label attacks.

Pakistan Terrorists Ko "Jammu-Kashmir" Me Drones Se Hamle Krne Ki De Rha Hai Training.

Image
ISI की तर्ज पर पाकिस्‍तान आतंकियों को दे रहा है जम्‍मू-कश्मीर में ड्रोन से हमले की ट्रेनिंग   New Delhi:  पाकिस्तान की सेना ने जम्मू-कश्मीर में हमले करने के लिए आतंकियों को विस्फोटक से भरे ड्रोन के इस्तेमाल का प्रशिक्षण देना शुरू किया है। पाकिस्‍तान की यह योजना इस्लामिक स्टेट के लड़ाकों से प्रेरित है, जिन्होंने इराक और सीरिया में सेना को निशाना बनाने के लिए ड्रोन या क्वाडकॉप्टर का इस्तेमाल किया था। खुफिया जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान की इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस ने छोटे बम हमलों को अंजाम देने के लिए सस्ते ड्रोन के इस्तेमाल में आईएस की सफलताओं का विचार किया था। इनके ना केवल निगरानी करना बल्कि हमलों के लिए लाइव फीड भी देखने की योजना थी। इस वर्ष अप्रैल में पंजाब प्रांत के तक्षशिला में वरिष्ठ लश्कर-ए-तैय्यबा और जैश-ए-मोहम्मद कमांडरों के साथ बैठक में आईएसआई ने सबसे पहले अपनी यह योजना रखी। पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के कोटली जिले में ब्रिगेड मुख्यालय में एक बैठक हुई थी, जिसमें यह योजना बनी। इन बैठकों में जिन विकल्पों की खोज की गई थी, उनमें क्वाडकोप्टर का उपयोग किया गया था, जोकि त...