Posts

Showing posts with the label sushant singh rajput case

Bollywood Actress Buying Drugs Caught Red Handed,Drug Peddler Arrested Also

Image
NCB Raid: ड्रग खरीदते रंगे हाथ पकड़ी गई मशहूर अभिनेत्री, पैडलर भी अरेस्ट Mumbai:   NCB यानी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने रविवार की रात को मुम्बई के वर्सोवा इलाके में 2 जगहों पर छापेमारी कर टीवी जगत से जुड़ी एक अभिनेत्री और पैडलर को गिरफ्तार किया है । NCB सूत्रों की मानें, तो इस एक्ट्रेस को रंगे हाथ NCB के अधिकारियों ने ड्रग खरीदते हुए वर्सोवा इलाके से पकड़ा है। इन सभी को रविवार को ही कोर्ट में पेश किया जाएगा। सुशान्त सिंह राजपूत केस में ड्रग कनेक्शन की जांच कर रही NCB की लगातार छापेमारी जारी है। एक के बाद एक बड़े खुलासे और गिरफ्तारियां की जा रही हैं। इसी कड़ी में NCB को टिप मिली थी कि टीवी की एक एक्ट्रेस ड्रग का सेवन करती है साथ ही खरीदती भी है। सादे ड्रेस में अधिकारियों ने रविवार को गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर इस एक्ट्रेस को गिरफ्तार किया है। इस अभिनेत्री व पैडलर के पास से अलग-अलग तरह के ड्रग्स बरामद हुए है। NCB ने कुल 5 लोगों को हिरासत में लेकर इस वक्त पूछताछ कर रही है। अभिनेत्री का नाम प्रीतिका चौहान है और वह 'संकटमोचन महाबली हनुमान' जैसे सीरियल में काम कर चुकी हैं। ...

Drug Suppliers Ka Naya Tareeka Ab 'Post Se Parcles' Me Bhejte Hai Drugs.

Image
ड्रग तस्करों का नया स्टाइल, 'पोस्ट ऑफिस' से भेज रहे ड्रग्स New Delhi:   ड्रग तस्करों ने ड्रग्स सप्लाई करने का नया तरीका अपनाया है। लेकिन पुलिस से बचने का उनका यह जुगाड़ उस वक्त फेल हो गया जब नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने इसे ट्रैक कर लिया। दरअसल, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी), मुंबई ने पुणे जिले के लोनावाला पोस्ट ऑफिस में ड्रग्स से भरे पार्सल को जब्त किया है। इसके साथ ही इस तस्करी में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार किया।   पार्सल को दो दिन पहले कनाडा से भेजा गया था। जब एनसीबी ने इसे खोला तो इसमें से 1.03 किलोग्राम मारिजुआना बरामद हुआ और 74 ग्राम इसी मादक पदार्थ को नवी मुंबई के नेरूल में एक इमारत से बरामद किया गया। जांच के अनुसार, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इस ड्रग्स की कीमत 50-55 लाख रुपये है। अधिकारी ने कहा कि इसे मुंबई और अहमदाबाद में बेचा जाना था। एनसीबी ने इस सिलसिले में अहमदाबाद के श्रीमय परेश शाह (26) और नवी मुंबई से ओंकार जयप्रकाश तुपे (28) को गिरफ्तार किया। पुलिस का कहना है कि आगे की जांच जारी है।  ड्रग्स केस में 23 वीं गिरफ्तारी उल्लेखनीय है कि स...

Bombay Highcourt Me NCB Ka Bada Khulasa, Drug Supply Me Shamil Thi Rhea Chakrawarti.

Image
बॉम्बे हाईकोर्ट में NCB का बड़ा खुलासा-ड्रग तस्करी में शामिल थीं रिया चक्रवर्ती, जमानत हो रद्द Mumbai:  सुशांत सिंह राजपूत केस में सामने आए ड्रग एंगल की वजह से एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती हवालात के पीछे जा पहुंची हैं। हाल ही में सेशन कोर्ट ने एक्ट्रेस की ज्यूडिशियल कस्टडी 6 अक्टूबर तक बढ़ा दी है। वहीं रिया और शौविक की तरफ से एक जमानत याचिका बॉम्बे हाईकोर्ट में भी लगाई गई है। जिसपर सुनवाई जारी है। वहीं रिया और शौविक की जमानत याचिका के खिलाफ NCB ने भी एक याचिका दायर की है। जिसमें रिया और शौविक को नामचीन हस्तियों और ड्रग्स पैडलर से जुड़े मादक पदार्थों के सक्रिय समूह का सदस्य बताया गया है। हलफनामे में कहा गया है कि इसीलिए एजेंसी ने रिया और शौविक के खिलाफ स्वापक औषधि एवं मन-प्रभावी पदार्थ अधिनियम (एनडीपीएस) की कठोर धारा 27ए के तहत मामला दर्ज किया है। एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े की ओर से दाखिल जवाब में कहा गया  कि इस बात के पुख्ता सबूत हैं कि रिया ने ड्रग तस्करी को फाइनेंस किया। वॉट्सऐप चैट, मोबाइल, लैपटॉप और हार्ड डिस्क से निकाले गए रिकॉर्ड बताते हैं कि रिया चक्रवर्ती ना केव...

Sushant Mamle Me Dilli AIMS Ne CBI Ko Sonpi Visra Report.

Image
  सुशांत मामले में दिल्‍ली एम्‍स ने सीबीआई को सौंपी विसरा रिपोर्ट Mumbai:  सुशांत सिंह राजपूत मामले में दिल्‍ली एम्‍स ने सीबीआई को विसरा रिपोर्ट सौंप दी है, जिसकी जांच में पता चला है कि सुशांत के शरीर में किसी भी प्रकार का जहर नहीं मिला है। CBI सूत्रों के मुताबिक, एम्स की रिपोर्ट के मुताबिक कोई भी सुशांत के शरीर से ऑर्गेनिक सब्सटेंस नहीं मिला है। सूत्रों के मुताबिक, हालांकि उस रिपोर्ट में कूपर अस्पताल पर जरूर सवाल उठाए गए हैं। अब जानकारी मिल रही है कि CBI सेक्शन 306 आत्महत्या के लिए उकसाने के एंगल पर अपनी जांच को आगे बढ़ाएगी। दिल्ली के प्रतिष्ठित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के पैनल ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर अपनी निष्कर्ष रिपोर्ट सीबीआई को सौंप दी है। सूत्रों ने बताया कि डॉक्‍टर सुधीर गुप्ता की अध्यक्षता वाले पैनल का गठन केंद्रीय जांच ब्यूरो के अनुरोध पर किया गया था, ताकि शव परीक्षण और विसरा रिपोर्ट का अध्ययन किया जा सके। सूत्रों ने बताया, "एक विस्तृत बैठक हुई, जिसके दौरान एम्स के डॉक्टरों के पैनल ने सीबीआई को अपने निष्कर्ष प्रस्तुत किए।" सूत्रों ने यह भी कहा...

Rhea Chakrawati Ki Jamanat Yachika Kharij, 6 Oct Tak Jail Me Rahegi Actress.

Image
रिया चक्रवर्ती की जमानत याचिका खारिज, 6 अक्टूबर तक जेल में रहेंगी एक्ट्रेस       मुंबई।  सुशांत सिंह राजपूत केस में एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है। सुशांत ड्रग्स केस में गिरफ्तार रिया चक्रवर्ती की ज्यूडिशियल कस्टडी 6 अक्टूबर तक बढ़ा दी गई है। आज एक्ट्रेस की कस्टडी खत्म होने पर उन्हें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सेशन कोर्ट में पेश किया गया था। सेशन कोर्ट के अलावा एक्ट्रेस ने हाईकोर्ट में भी अर्जी लगाई है। जिसपर कल सुनवाई होनी है। सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग एंगल सामने आने के बाद NCB ने 8 सितंबर को रिया चक्रवर्ती को पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था। वहीं अगर रिया चक्रवर्ती इस मामले में दोषी साबित हो जाती हैं तो उन्हें 10 साल की सजा हो सकती है।  सेशन कोर्ट से रिया की अर्जी 2 बार खारिज हो चुकी है।  सूत्रों के मुताबिक एनसीबी को रिया से पूछताछ में कई अहम जानकारियां मिली हैं। ड्रग्स केस में कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज का नाम भी सामने आ चुका है। जिस पर NCB कभी भी शिकंजा कस सकती है। वहीं इस मामले में अबतक 20 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। एनसीब...

Drugs Case Me Deepika Padukon Ka Naam Aaya Samne, Chatting Me Poocha - Maal Hai Kya?

Image
ड्रग्स केस में दीपिका पादुकोण के नाम का खुलासा, चैट में पूछा- माल है क्या? सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस से शुरू हुई बॉलीवुड में ड्रग कार्टेल की पड़ताल अब इंडस्ट्री के कई बड़े नामों तक पहुंचती दिखाई दे रही है. हाल ही में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की इंवेस्टिगेशन में जया साहा की मैनेजर करिश्मा से दीपिका पादुकोण की बातचीत सामने आई है. जया सुशांत की टैलेंट मैनेजर थीं जिससे NCB ने पूछताछ की है. जया की Whatsapp चैट में इससे पहले श्रद्धा कपूर का नाम भी सामने आया था जो जया से सीबीडी ऑयल मांगती हुई दिखी थीं. दीपिका का एक चैट मिला है जिसमें वह जया शाह की कंपनी क्वान की मैनेजर करिश्मा से बात कर रही हैं. एनसीबी के अधिकारियों के मुताबिक जया शाह और करिश्मा के बीच ड्रग्स को लेकर कुछ चैट्स मिले हैं. बता दें कि क्वान कंपनी का कई बड़े बॉलीवुड एक्टर्स और एक्ट्रेसेस से संपर्क रहा है जिसमें दीपिका का नाम भी शामिल है. अब कंगना ने अप्रत्यक्ष रूप से दीपिका पादुकोण पर निशाना साधा है. कंगना ने कहा कि अमीर स्टार किड्स अपने मैनेजर से पूछते हैं- माल है क्या. कंगना ने ट्वीट किया, 'मेरे बाद दोहराएं, डिप्रेशन नशी...

Sushant Singh Ki Hua Murder, News 24 Pr Witness Ne Kiya Khulasha.

Image
सुशांत की हुई हत्या, न्यूज 24 पर चश्मदीद का बड़ा और सनसनीखेज खुलासा ! दीपक दुबे, मुंबई:  अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर अब तक का सबसे बड़ा और सनसनीखेज खुलासा हुआ है। इस पूरे मामले में पहली बार ऐसा चश्मदीद सामने आया है जिसने सुशांत की डेडबॉडी को सिर से पैर तक देखने के बाद दावा किया है कि ये खुदकुशी का केस नहीं। खुलासा ये कि पोस्टमॉर्टम के दौरान सुशांत के गले में कई सारी सुइयां चुभोने के निशान दिखाई दिए थे। ये दावा एक चश्मदीद ने किया है। इस चश्मदीद का दावा है कि उसे खुद कूपर हॉस्पिटल के स्टाफ ने बुलाया था। इस चश्मदीद के मुताबिक सुशांत के पैर की हड्डी टूटी हुई थी। गर्दन पर सुईयों के निशान थे और ज़ुबान अंदर की ओर थी, जबकि फांसी लगाने के बाद ऐसा बिल्कुल नहीं होता। सुशांत सिंह  केस में 24 के कैमरे पर चश्मदीद का बड़ा खुलासा न्यूज़ 24 के कैमरे पर इस चश्मदीद ने दावा किया है कि सुशांत की हत्या हुई है और पोस्टमॉर्टम हाउस में मौजूद डॉक्टर्स ने ख़ुद उसके सामने ये कहा था कि ये तो हत्या है। सुशांत सिंह राजपूत के जिस मामले को अब तक सुसाइड मिस्ट्री माना जा रहा था, उस केस में अब सीधे सीधे...

Sushant Ke Ghar Supply Hota Tha 3 Countries Ka Drug Mahanga Drugs! Jnach Me Juti NCB.

Image
मुंबई।  सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग एंगल सामने आने के बाद एक्टर की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती सलाखों के पीछे जा पहुंची हैं। साथ ही इस मामले में अबतक 18 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। कई नामों के साथ ये जानकारी भी सामने आ रही है कि एक्टर सुशांत सिंह राजपूत भी ड्रग का सेवन किया करते थे। जिसके बाद हाल ही में NCB ने एक्टर के फार्महाउस पर छापेमारी की थी और अब NCB सूत्रों से जुड़ी की बड़ी जानकारियां सामने आई हैं।   NCB सुत्रों के मुताबिक, सुशांत के लिए विदेश से ड्रग्स मंगाए जाते थें। जिसमें नीदरलैंड का एम्स्टर्डम शहर, कैनेडा और युके जैसे जगह शामिल हैं। खबरें ये भी हैं कि रिया और सुशांत दोनों को ही हाई क्वालिटी के BUDS का सेवन करना पसंद था। यही वजह है कि वो नीदरलैंड का एम्स्टर्डम शहर, कैनेडा और युके जैसी जगहों से BUDS मंगाते हैं। ये वही देश हैं जहां दुनियां के सबसे महंगे और ऊंचे दर्जे का BUDS मिलता है। ड्रग्स माफिया डिमांड के हिसाब से इन हाई क्वालिटी 'बड्स' की तस्करी कर भारत लाते हैं और फिर पेडलर्स के जरिए बड्स को डिस्ट्रीब्यूट करते हैं। रिया चक्रवर्ती भी खास मौकों पर 'बड्स...

Riya Mere Bete Ko Lambe Samay Se Jahar Pila Rhi Thi, Vo Hi Uski Hatyari Hai.Sushant Ke Pita.

  रिया मेरे बेटे को लंबे समय से जहर पिला रही थी, वो ही उसकी हत्यारी है: सुशांत के पिता सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ने पहली बार इस मामले पर प्रतिक्रिया दी है। टाइम्स नाउ से बात करते हुए उन्होंने कहा कि रिया उनके बेटे सुशांत को जहर पिलाया करती थी। Volume 0% नई दिल्ली:  बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की सीबीआई जांच के दौरान कई तरह के एंगल सामने आ रहे हैं। इस बीच सुशांत के पिता ने टाइम्स नाउ से बात करते हुए कहा है कि रिया ही उनके बेटे की हत्यारी है। सुशांत के पिता के के सिंह ने कहा कि रिया सुशांत का काफी समय से जहर पिला रही थी। इससे पहले सुशांत के परिवार के वकील विकास सिंह ने भी इसी तरह का बयान देते हुए कहा था कि अभिनेता के ‘दिमाग को नियंत्रित करने’ के लिए शायद उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ने बिना उनकी जानकारी को उन्हें प्रतिबंधित ड्रग खिलायी हो। रिया ही है मेरे बेटे की हत्यारी टाइम्स नाउ से बात करते हुए सुशांत के पिता ने कहा, 'रिया चक्रवर्ती मेरे बेटे सुशांत को लंबे समय से जहर पिलाया करती थी, वो इसकी हत्यारी है। जांच एजेंसियों को चाहिए कि वो रिया को और उसके सहयोगिय...

SSR Case: सुशांत को लेकर क्यों ट्रोल हो रहा है,Fans Want Boycott Kapil Sharma Show.

Image
कपिल शर्मा के शो का बॉयकॉट करने संबंधी पोस्ट को जमकर इंगेजमेंट मिल रही है. लोग एक सुर में सुर मिलाकर इस शो को न देखने की बात कर रहे हैं. इन दिनों लोग सोशल मीडिया के जरिए अपनी पसंद और नापसंद खुलकर जाहिर कर रहे हैं. सुशांत सिंह राजपूत के जाने के बाद सोशल मीडिया समेत आम लोगों में भी सिनेमा जगत को लेकर नया नजर‌िया बनने लगा है. जिस सलमान खान की फिल्म पर कभी 100 करोड़ कमाने की गारंटी हुआ करती थी अब उसी सलमान खान का जमकर विरोध हो रहा है. सुशांत मामले के बाद सलमान की फिल्मों के साथ उनके प्रोड्यूस किए जाने वाले शोज का भी बॉयकॉट करने की मांग उठ रही है. (सभी तस्वीरेंः सोशल मीडिया) बता दें कि टीवी के बेहद मशहूर कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो के प्रोड्यूसर सलमान खान हैं. अब सलमान के चलते लोग इस शो का बॉयकॉट करने की मांग कर रहे हैं. (सभी तस्वीरेंः सोशल मीडिया) कपिल शर्मा के शो का बॉयकॉट करने संबंधी पोस्ट को जमकर इंगेजमेंट मिल रही है. लोग एक सुर में सुर मिलाकर इस शो को न देखने की बात कर रहे हैं. (सभी तस्वीरेंः सोशल मीडिया) बता दें कि कुछ दिनों पहले बिग बॉस को लेकर भी ऐसा ही अभियान चला था. जब सलमा...

सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग्स का ऐंगल, ईडी ने सीबीआई और नारकोटिक्स ब्यूरो को सौंपी रिया चक्रवर्ती की चैट

Image
सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग्स का ऐंगल, ईडी ने सीबीआई और नारकोटिक्स ब्यूरो को सौंपी रिया चक्रवर्ती की चैट सुशांत स‍िंह राजपूत की आत्‍महत्‍या मामले में ड्रग्स का ऐंगल सामने आया है। रिया चक्रवर्ती की एक वॉट्सऐप चैट सामने आई है ज‍िसमें वह ड्रग्स के डीलर के संपर्क में नजर आ रही हैं। बॉलीवुड एक्‍टर सुशांत स‍िंह राजपूत की आत्‍महत्‍या का मामला उलझता ही जा रहा है। पुलिस, फ‍िर ईडी, सीबीआई और अब नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को भी इस मामले की जांच में उतरना होगा। दरअसल, अब इस केस में ड्रग्स का ऐंगल सामने आया है। उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती की एक वॉट्सऐप चैट सामने आई है ज‍िसमें वह ड्रग्स के डीलर के संपर्क में नजर आ रही हैं। हमारे सहयोगी चैनल टाइम्स नाऊ की रिपोर्ट के मुताबिक, रिया की चैट से पता चला है कि वह ड्रग्स का 'इस्तेमाल और डीलिंग' करती थीं। ईडी ने इस चैट को सीबीआई और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को जांच के लिए सौंप दिया है। नारकोटिक्स ब्यूरो करेगी ड्रग्स जैसे मामले की जांच सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग्स का ऐंगल सामने आने पर अब नारकोटिक्स ब्यूरो इस मामले की जांच करेगा। मंगलवार को स...

SushanSingh Rajput case: ED records statement of actor’s sister Priyanka

Image
The CBI team, probing the death case of Sushant Singh Rajput, has been exempted by the BMC from the mandatory 14-day home quarantine. The CBI is expected to meet tSushant Singh Rajput died on June 14. Sushant Singh Rajput ’s death probe has been taken over by the Central Bureau of Investigation (CBI). In compliance with the Supreme Court order, a 10-member team of the CBI reached Mumbai on Thursday. The officials have been exempted from the mandatory 14-day home quarantine after the health department of the Brihanmumbai Municipal Corporation (BMC) received an email from the CBI seeking exemption from home quarantine. BMC had on Wednesday said that if the CBI team visits Mumbai for more than seven days, it will have to apply for exemption via email. Earlier, the BMC had quarantined Bihar IPS officer Vinay Tiwari who had landed in the city to investigate the case. The latest process follows the SC order earlier this week where it directed the CBI to take over the death case of Sushant Si...