BJP's Vision Document, Added 40 Points In It, Congress Said: All Points Are Fake.
BJP का विजन डॉक्यूमेंट, 40 मुद्दों को किया शामिल, कांग्रेस बोली-घोषणा पत्र के नाम पर झूठ का पुलिंदा Jaipur: राजस्थान में भले ही इन दिनों स्थानीय निकाय के चुनाव होने हैं, लेकिन कांग्रेस और बीजेपी दोनों ने ही इसे अपनी प्रतिष्ठा का सवाल बनाते हुए चुनावी घोषणा पत्र जारी किया है। बीजेपी ने स्थानीय निकाय के चुनाव में स्मार्ट सिटी की योजनाओं को पूरा करने, फीस माफ करने वाले स्कूलों के यूडी टेक्स माफ करने और रामलीला और कृष्णलीला कराने के लिए अनुदान तक देने का वादा किया है। वहीं, कांग्रेस ने इसे नगर निकायों के बोर्ड के अधिकारों से परे फैसले बताते हुए घोषणा पात्र में शामिल मुद्दों को झूठ का पुलिंदा बताया है। चुनाव भले ही स्थानीय निकायों का हो, लेकिन गुटबाजी के आरोपों का सामना कर रही राजस्थान बीजेपी इसे बेहद ही गंभीरता से ले रही है। पार्टी ने बड़े बड़े नेताओं को इसकी कमान सौंपी है, पार्टी की संजीदगी का अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है कि केन्द्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल का प्रभाव बीकानेर इलाके में है, लेकिन वे जयपुर में ही इन दिनों नजर आते हैं। उन्हीं के हाथों बीजेपी ने अपना विजन डो...