Posts

Showing posts with the label bengluru

Bengluru Ke Hotels Me Mutton Ke Naam Pr Kutto Ka Maans SERVE kiya ja raha? FIR Registered in POLICE

Image
बेंगलुरु में वीबीएचवी अपार्टमेंट के रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन ने तमिलनाडु की एक एजेंसी को इलाके से कुत्तों को हटाने का ठेका दिया है. होटलों पर कई बार कुत्तों का मांस परोसने का आरोप लगता रहा है. ऐसा ही एक मामला अब बेंगलुरु में देखने को मिला है. दावा किया गया है कि यहां के बड़े और नामी होटलों में मटन की जगह पर कुत्तों का मांस खिलाया जा रहा है. बताया गया कि कुत्तों को बूचड़खाने में पहले ही कटवाकर लाया जाता है और होटलों और मटन की दुकानों पर बेच दिया जाता है. दरअसल बेंगलुरु में वीबीएचवी अपार्टमेंट के रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन ने तमिलनाडु की एक एजेंसी को इलाके से कुत्तों को हटाने का ठेका दिया है. अब दावा किया गया है कि इन कुत्तों को पकड़कर बूचड़खाने भेजा जा रहा है और वहां उन्हें काटकर होटलों को मटन बताकर बेचा जा रहा है. बेंगलुरु के पशु कल्याण अधिकारी के हरीश ने कहा कि इस बात से हम इनकार नहीं कर सकते कि पहले भी कुत्तों के मांस को बेचने के मामले सामने आते रहे हैं. अब दावा किया जा रहा है कि यहां भी कई इलाकों में कुत्ते के मांस बेचे जा रहे हैं. इस पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है. पशु क...