Posts

Showing posts with the label corona positive

India Me Corona Infected Patients Cross 49 Lacs, Death Counts Near 80 Thousands.

Image
  भारत  में Corona संक्रमितों  की संख्या पहुंची 50 Lacs के पास, मरने वाले की संख्या पहुंची 80 Thousands के पार       . नई दिल्ली:  चीनी वायरस कोरोना (Coronavirus) यानी कोविड 19 (Covid 19) के संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिए देश में 24 मार्च से जारी लॉकडाउन (Lockdown) का आज 173वां दिन है। वहीं देश में एक सितंबर से जारी अनलॉक के चौथे चरण अनलॉक 4 (Unlock 4.0) का 15वां दिन है। इसके तहत देश में शर्तों के साथ होटल, मॉल, धार्मिक स्थल समेत कई सार्वजनिक जगह भी खुल चुके हैं। इन सब उपायों से जन जीवन और अर्थव्यवस्था तो पटरी पर लौटने लगी है। लेकिन इन सबके बीच देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या थमने का नाम नहीं ले रहा है। कोरोना का कहर देश में लगातार जारी है। हर रोज मरीजों की बढ़ती संख्या परेशान करने वाली हैं। देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 50 लाख के करीब पहुंच गया है। देश में अबतक तकरीबन 49 लाख से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं, जबकि कोरोना की चपेट में आकर मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 80 हजार के पार पहुंच गया है। अच्छी बात ये है कि देश में अब तक ...

MP: Corona Positive Yuvak Ke Parivar Ko Mavesiyo Ke Sath Kiya Quarantine.

Image
  MP: कोरोना संक्रमित युवक के परिजनों को मवेशियों के साथ किया क्वारनटीन, पी रहे बारिश का पानी स्वास्थ्य अधिकारी ने इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को भी नहीं दी. वहीं ग्रामीणों के सौतेले व्यवहार के चलते परिजनों को खाने के लाले पड़े रहे हैं. ऐसी स्थिति में क्वारनटीन परिजनों को न राशन मिल पा रहा है और न पानी. वो बारिश का पानी पीने को मजबूर हैं. मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के ओबेदुलागंज ब्लॉक में कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. खसरोद ग्राम में कोरोना संक्रमित युवक के परिजनों को एक टपरिया में 17 अगस्त को गाय और भैसों के साथ होम क्वारनटीन कर दिया गया. कोरोना संक्रमित युवक के परिजनों के गांववालों के सौतेले व्यवहार का भी शिकार होना पड़ा है. आलम यह है कि स्वास्थ्य अधिकारी ने इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को भी नहीं दी. वहीं ग्रामीणों के सौतेले व्यवहार के चलते परिजनों को खाने के लाले पड़े रहे हैं. ऐसी स्थिति में क्वारनटीन परिजनों को न राशन मिल पा रहा है और न पानी. वो बारिश का पानी पीने को मजबूर हैं. पीड़ित परिजनों ने बताया कि जब से उन्हें क्वारनटीन किया गया तब से स्वा...