Posts

Showing posts with the label IslamicTerrorist

Knife Attack Once Again In France,Teacher Killed By Knife Attacker.

Image
फ्रांस में एक बार फिर चाकूबाजी से सनसनी, महिला का गला रेतकर हत्या, 2 की मौत, कई घायल New Delhi:  फ्रांस इन दिनों सुर्खियों में है। हाल ही हिस्ट्री टीचर सैमुअल पैटी की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। इसके बाद फ्रांस कट्टरपंथियों पर लगातार शिकंजा कस रहा है। फ्रांस के राष्ट्रपति एमानुअल मैक्रॉन के 'इस्लामिक आतंकवाद' के बयान के बाद से ही फ्रांस लगातार निशाने पर है। इस बीच फ्रांस के नीस शहर में चाकूबाजी (Knife Attack) की एक बार फिर घटना सामने आई है। घटना नीस के चर्च में होना बताई जा रही है। एक अटैकर ने महिला का गला रेतकर हत्या कर दी। साथ ही कई अन्य लोगों पर भी हमला बोल दिया। जिससे एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई और कई घायल हो गए।  शहर के मेयर ने स्थानीय पुलिस अधिकारियों को घटना के खिलाफ तत्काल कार्रवाई के लिए कहा है। मेयर ने कहा, हमारे नगरपालिका पुलिस अधिकारियों का शुक्रिया, जिन्होंने नॉट्रे डेम सेक्टर में चाकू से हमला करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। मेयर ने इसे आतंकी घटना करार दिया है।  मेयर ने कहा, मैं नीस के लोगों से पुलिस और आपातकालीन सेवाओं को काम करने के लिए क्षेत्र में...