Posts

Showing posts with the label bollywood

Aashram 2 Teaser Released: Bobby Deol Seen In Mind Blowing Character, Watch This Web Series on Mx Player

Image
Aashram 2 Teaser: बॉबी देओल का दिखा प्रचंड अवतार, MX Player  पर मुफ्त में देख सकेंगे सीरीज Mumbai:  प्रकाश झा के डायरेक्शन में बनी वेब सीरीज आश्रम को फैंस ने काफी ज्यादा पसंद किया था। आश्रम देखने के बाद से ही फैंस को इसके दूसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार है। साथ ही इस सीरीज के जरिए अपना डिजिटल डेब्यू करने वाले एक्टर बॉबी देओल के किरदार को भी फैंस ने काफी ज्यादा पसंद किया था। वेब सीरीज आश्रम की सफलता के बाद आश्रम के दूसरे पार्ट की तैयारी जोरो शोरो से चल रही है। इसी बीच इसके मेकर्स ने फैंस को बड़ा तोहफा दिया है। आश्रम 2 का धमाकेदार टीजर आउट हो चुका है, जिसमें बॉबी देओल का प्रचंड अवतार देखने को मिल रहा है। बॉबी देओल यानी की काशीपुर वाले बाबा निराला ने और भी अधिक उत्साह और रहस्य से भरे दूसरे सीजन का वादा किया था जो कि मुफ्त में एमएक्स प्लेयर (MX Player) पर 11 नवंबर 2020 से स्ट्रीम होगा। वहीं बॉबी देओल ने अपने किरदार यानी काशीपुर वाले बाबा निराला पर बात करते हुए कहा,'मैं इस सीरीज़ के पहले अध्याय को इतनी बड़ी सफल बनाने के लिए दर्शकों का धन्यवाद करूंगा, इतना ही नही अगले अध्याय में, का...

Ayodhya Me Ramleela, Bollywood Ke Actor Asrani Ki Lajabab Acting Aur Bhi Actors Dikhayi Diye.

Image
अयोध्या में रामलीला: 79 साल के असरानी का जलवा, ये एक्टर भी आएंगे नजर New Delhi:  अयोध्या में इस बार भव्य रामलीला का आयोजन होने जा रहा है। इसकी शुरुआत शनिवार से हो गई। सरयू नदी के तट पर आयोजित हो रही इस रामलीला में सिनेमाई जगत के जाने माने एक्टर शामिल हो रहे हैं। यही कारण है कि इसकी लोकप्रियता और बढ़ गई है। इस भव्य रामलीला का प्रसारण सोशल मीडिया पर भी किया जाएगा। दूरदर्शन पर भी इसका प्रसारण किया जा रहा है। रामलीला 25 अक्टूबर तक चलेगी। लक्ष्मण किला के मैदान में इस रामलीला के लिए भव्य सेट बनाया गया है।  मशहूर कॉमेडियन असरानी नारद की भूमिका निभा रहे हैं। एक्टर शहबाज खान रावण और रजा मुराद अहिरावण की भूमिका निभाएंगे। सोनू नागर राम और कविता जोशी सीता के किरदार में नजर आएंगी। राम के लिए वस्त्र जनकपुर से लाए गए हैं। राम के धनुष को कुरुक्षेत्र से मंगवाया गया है। सीता के आभूषणों को अयोध्या में तैयार करवाया गया है। रावण की पोशाक श्रीलंका से बनकर आ रही है। यह रामलीला 14 अलग-अलग भाषाओं में डिजिटल तौर से उपलब्ध होगी।  मनोज तिवारी ने निभाया अंगद का किरदार बीजेपी सांसद और अंगद की भूमिका न...

Drug Case: Bollywood Actress Shradha Kapoor Use Krti Thi CBD Oil, Investigation Jari.

Image
ड्रग केस: CBD ऑयल का इस्तेमाल करती थीं एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर Mumbai:  बॉलीवुड में फैले ड्रग रैकेट को लेकर NCB लगातार छापेमारी कर रही है। NCB ने अबतक कई ड्रग पेडलरों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनके जरिए कई सुपरस्टार्स के चेहरे बेनकाब होते हुए नजर आ रहे हैं। इसी मामले में अब जया शाह ने भी NCB पूछताछ में एक बड़ा खुलासा किया है। जिसमें उन्होंने श्रद्धा कपूर का नाम लेते हुए उन्हें ड्रग सप्लाई की बात कुबूली है। जया साहा ने NCB के सामने कई ऐसे खुलासे किए हैं। जिसकी वजह से कई सुपरस्टार्स सवालों के घेरे में आ गए हैं। वहीं जया ने श्रद्धा कपूर को लेकर ये दावा किया है कि वो  CBD OIL  का सेवन कर रही थीं। साहा ने जांच एजेंसी को बताया कि उसने ही श्रद्धा कपूर के लिए ऑनलाइन ऑर्डर कर सीबीडी ऑइल का इंतजाम किया था। सीबीडी एक ऐसा ड्रग है जो कि भारत में बैन है।  जया साहा के अलावा फॉर्महाउस के बोटमैन ने भी श्रद्धा को लेकर बड़ा बयान दिया है। एनसीबी की पूछताछ में ये जानकारी सामने आई है कि श्रद्धा कपूर उस पार्टी में शामिल हुईं जहां पर गांजा का इस्तेमाल हुआ था। जया साहा टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी क्...

Drugs Case Me Deepika Padukon Ka Naam Aaya Samne, Chatting Me Poocha - Maal Hai Kya?

Image
ड्रग्स केस में दीपिका पादुकोण के नाम का खुलासा, चैट में पूछा- माल है क्या? सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस से शुरू हुई बॉलीवुड में ड्रग कार्टेल की पड़ताल अब इंडस्ट्री के कई बड़े नामों तक पहुंचती दिखाई दे रही है. हाल ही में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की इंवेस्टिगेशन में जया साहा की मैनेजर करिश्मा से दीपिका पादुकोण की बातचीत सामने आई है. जया सुशांत की टैलेंट मैनेजर थीं जिससे NCB ने पूछताछ की है. जया की Whatsapp चैट में इससे पहले श्रद्धा कपूर का नाम भी सामने आया था जो जया से सीबीडी ऑयल मांगती हुई दिखी थीं. दीपिका का एक चैट मिला है जिसमें वह जया शाह की कंपनी क्वान की मैनेजर करिश्मा से बात कर रही हैं. एनसीबी के अधिकारियों के मुताबिक जया शाह और करिश्मा के बीच ड्रग्स को लेकर कुछ चैट्स मिले हैं. बता दें कि क्वान कंपनी का कई बड़े बॉलीवुड एक्टर्स और एक्ट्रेसेस से संपर्क रहा है जिसमें दीपिका का नाम भी शामिल है. अब कंगना ने अप्रत्यक्ष रूप से दीपिका पादुकोण पर निशाना साधा है. कंगना ने कहा कि अमीर स्टार किड्स अपने मैनेजर से पूछते हैं- माल है क्या. कंगना ने ट्वीट किया, 'मेरे बाद दोहराएं, डिप्रेशन नशी...

Zareen Khan Ne Leelawati Hospital Ko Lagai Fatkaar, Boli- 'Hospital Ko Business Bna Rakha Hai.'

Image
  जरीन खान ने लीलावती हॉस्प‍िटल को लगाई फटकार, बोलीं- 'बिजनेस बना रखा है' जरीन ने बताया कि उनके बूढ़े नाना की तबीयत अचानक बहुत खराब हो गई थी जिस कारण उन्हें रात में लीलावती अस्पताल लेकर जाना पड़ा. जहां हॉस्प‍िटल स्टाफ ने प्रोटोकॉल का हवाला देते हुए तुरंत इलाज करने से मना कर दिया जबकि नाना को तुरंत इलाज की जरूरत थी. बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान ने एक वीड‍ियो शेयर कर लीलावती अस्पताल को फटकार लगाई है. उन्होंने बीती रात अपने नाना के इलाज को लेकर हुए वाकये को सुनाया है. जरीन ने बताया कि उनके 87 वर्षीय बूढ़े नाना की तबीयत अचानक बहुत खराब हो गई थी जिस कारण उन्हें रात में अस्पताल लेकर जाना पड़ा. जहां हॉस्प‍िटल स्टाफ ने प्रोटोकॉल का हवाला देते हुए तुरंत इलाज करने से मना कर दिया जबकि उनके नाना को तुरंत इलाज की जरूरत थी.  जरीन ने वीड‍ियो में कहा- 'नाना की तबीयत अचानक रात में बहुत खराब हो गई तो मैं, मामू और बहन के साथ उन्हें लीलावती हॉस्प‍िटल लेकर गईं. उन्होंने इमरजेंसी में जाने से पहले बेसमेंट में एक कोविड वार्ड बनाया है जहां पहले स्क्रीनिंग करनी होती कोविड है या नहीं इसकी. हम वहा...

Shivsena Se Kangana Ranaut Ka Takrar Jari,Thode Time Me Karengi Rajyapal Se Mulakat.

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत इन दिनो देशभर में सुर्खियों का केंद्र बनी हुई हैं। बीएमसी ने जब से उनकी बिल्डिंग को तोड़ा है तभी से कंगना रनौत महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साध रही हैं। कार्यालय में तोड़फोड़ को लेकर कंगना रनौत आज शाम करीब साढ़े चार बजे राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिलेंगी। कंगना मुंबई से रवाना होने से पहले उन्हें वस्तुस्थिति से अवगत कराएंगी। सुशांत सिंह राजपूत मामले की जांच में मुंबई की तुलना गुलाम कश्मीर से करने के बाद से ही कंगना और शिवसेना के बीच तकरार जारी है। केंद्रीय मंत्री और आरपीआइ अध्यक्ष रामदास आठवले ने शुक्रवार को राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात करके कंगना को मुआवजा दिए जाने की मांग की थी। रामदास आठवले ने कंगना रनौत के दफ्तर पर बीएमसी की कार्रवाई को गलत ठहराया था। साथ ही उन्होंने कंगना के आवास पर जाकर उनसे मुलाकात भी की थी। इस मामले में राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी पहले ही इस मामले को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके हैं। उन्होंने इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के प्रमुख एडवाइजर अजॉय मेहता को तलब भी किया था। मिल रही जानकारी के अनुसार राज्यपाल इस पूरे...