Jaipur Alebert Hall [Musium] me rakhi Mishra(Egypt) ki mummi dubne(Drown) se bachi.
जयपुर बारिश में डूबने से बची मिस्र की ममी, पहली बार शोकेस से आई बाहर ब्रिटिश हुकूमत के समय सन 1883 ई. में सवाई माधो सिंह के इंडस्ट्रीयल आर्ट इकोनॉमिक एंड एजुकेशनल म्यूज़ियम एग्ज़िबिशन में कायरो से ममी लाई गई थी। उत्तर भारत समेत देश के कई हिस्सों में पिछले एक सप्ताह से मूसलाधार बारिश हो रही है। दिल्ली और उसके आस-पास के इलाकों में पिछले दो दिनों से रुक-रुक कर तेज़ बारिश हो रही है, जिससे आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। जबकि जयपुर में 14 अगस्त को 132 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। ऐसी बारिश जयपुर में लंबे समय बाद हुई है। इस दौरान सड़कों पर बाढ़ जैसे हालात थे। नदी-नाले उफान पर थे। इस बारिश से अलबर्ट हॉल संग्रहालय में भी पानी भर गया। इससे संग्राहलय में रखी सभी फाइलें और किताबें भीग गई। जबकि संग्राहलय में रखी तकरीबन ढाई हजार साल पुरानी ममी को बड़ी मुश्किल से सुरक्षित बचाया जा सका। खबरों की मानें तो पहले ममी को ग्राउंड फ्लोर में रखा गया था, लेकिन 2017 से ममी बेसमेंट में है। शुक्रवार को जब बारिश का पानी बेसमेंट में घुसा तो ममी के शो केस की सतह तक पहुंच गया। जब स्थिति प्रतिकू...