Posts

Showing posts with the label akashay kumar with bear grills

AKSHAY KUMAR IN "INTO THE WILD" SHOW WITH BEAR GRILLS.

Image
नई दिल्ली:  बॉलीवुड के 'खिलाड़ी'  अक्षय कुमार (Akshay Kumar)   अब अपने एक्शन फॉर्म में दोबारा लौट रहे हैं. सोशल इश्यू पर बनी फिल्म हो या एक्शन फिल्म्स अक्षय कुमार अपने फैंस की उम्मीदों पर हर बार खरे उतरते हैं. इस बार अक्षय कुमार अपने फैंस को जबरदस्त हैरान करने वाले हैं. दरअसल, अक्षय कुमार अब जल्द ही   'इंटू द वाइल्ड विद बेयर ग्रिल्स' (Into The Wild With Bear Grylls)  में   बेयर ग्रिल्स (Bear Grylls)   के साथ खतरों से खेलते हुए नजर आएंगे. इस बात की जानकारी अक्षय कुमार ने शो का टीजर सोशल मीडिया पर साझा करते हुए दी है. अक्षय कुमार (Akshay Kumar)  ने 'इंटू द वाइल्ड विद बेयर ग्रिल्स' के इस टीजर को ट्विटर पर शेयर किया है. टीजर में दोनों ही कलाकार कहीं जंगलों में घूमते, तो कहीं रस्सियों से लटकते हुए नजर आ रहे हैं. इस टीजर को देखकर कहा जा सकता है कि शो का लेवल बिल्कुल अलग ही तरह का होने वाला है. इस वीडियो में अक्षय कुमार के साथ-साथ बेयर ग्रिल्स का अंदाज भी काफी जबरदस्त लग रहा है. 'इंटू द वाइल्ड विद बेयर ग्रिल्स' के इस टीजर को देखकर फैंस में भी काफी एक्सा...