Posts

Showing posts with the label Refill

LPG Cylinder Booking No. Changed, From 1 November Dial 7718955555 For Refilling.

Image
बदला एलपीजी सिलेंडर की बुकिंग का नंबर, एक नवंबर से Refill के लिए अब डायल करना होगा 7718955555 New Delhi:  अभी तक आप मोबाइल से गैस बुकिंग के लिए जिस नंबर का प्रयोग करते थे, वह अब बदलने वाला है। हालांकि यह नंबर सिर्फ इंडेन गैस के ग्राहकों के लिए जारी किया गया है और 1 नवंबर से आप इसपर फोन करके अपना एलपीजी सिलेंडर बुक कर सकते हैं। पहले लोग 9911554411 पर फोन करके गैस सिलेंडर बुक करवाया करते थे, लेकिन नया नंबर 7718955555 हो गया है। नया आईवीआरएस नंबर का उद्देश्य पूरे देश में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के एलपीजी उपभोक्ताओं के लिए एक एकीकृत सुविधा मुहैया करना है। वर्तमान में, इंडेन गैस के ग्राहक विभिन्न नंबरों का उपयोग करते हैं। आईओसी अधिकारी ने कहा, “हमने आईओसीएल के कार्यालय से आग्रह किया है कि वह कुछ समय के लिए पुरानी नंबर को भी चालू रखे ताकि हम उपभोक्ताओं को सेवा प्रदान कर सकें।” डिस्ट्रीब्यूटर्स को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि बुकिंग नंबर में बदलाव की जानकारी उनके सभी ग्राहकों तक पहुंचे। हालांकि, कंपनी ने सिलेंडर बुकिंग वाले नंबर में बदलाव की जानकारी अपने ग्राहकों को एसएमएस के जरिय...