Posts

Showing posts with the label Sub Inspector Suspended

U.P. Bikru Encounter: 37 Police Personnels Face Action Over Alleged Links Of Gangster Vikas Dubey.

Image
बिकरू हत्याकांड: 37 पुलिसवालों पर होगी कार्रवाई New Delhi:  बिकरू हत्याकांड मामले में  37 पुलिसवालों पर कार्रवाई कि सिफारिश की गई है। इन लोगों पर गैंगस्टर विकास दुबे की गिरफ्तारी को लेकर सूचनाएं लिक करने का आरोप है। यूपी के गृह विभाग ने कानपुर के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक से 37 पुलिसकर्मियों के खिलाफ कथित तौर पर मारे गए गैंगस्टर विकास दुबे के साथ संबंध रखने या कर्तव्य की अवहेलना करने के मामले में कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।  अतिरिक्त मुख्य सचिव संजय भूसरेड्डी, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक हरिराम शर्मा और डीआईजी रवींद्र गौड़ वाले तीन सदस्यीय विशेष जांच दल (एसआईटी) ने बिकरू में 8 पुलिस कर्मियों के हत्याकांड में पुलिस की भूमिका की जांच की थी। दुबे ने पुलिस की टीम पर तब हमला किया था, जब वह उसे गिरफ्तार करने के लिए बिकरू गांव गई थी। बाद में दुबे और उसके 5 सहयोगियों को स्पेशल टास्क फोर्स ने अलग-अलग मुठभेड़ों में मार गिराया था। एसआईटी की रिपोर्ट में कहा गया है कि 37 पुलिसकर्मी जो कानपुर में थे या तैनात हैं, उन्होंने दुबे को उसकी गिरफ्तारी की जानकारी लीक कर दी थी। इन 37 में से 8...