Wuhan Me Shandar Corona Party.
कोरोनाः वुहान शहर से आई तस्वीरों ने किया दुनिया को हैरान, फिर साजिश की आशंका वुहान शहर के वाटर पार्क में मनाया गया जश्न नहीं दिखे मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग भी नदारद वुहान से पूरी दुनिया में फैला था कोरोना वायरस चीन के जिस शहर ने शहर दर शहर को श्मशान बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. जिस शहर ने पौने आठ लाख लोगों की जान ले ली. जिस शहर ने दुनिया भर को ताले में जकड़ दिया. वही वुहान शहर अब पार्टी कर रहा है. चीन के जिस वुहान शहर ने दुनिया को कोरोना का कहर दिया, उसी वुहान शहर से एक बेचैन करने वाली तस्वीर आई है. तस्वीरें हैं पूल पार्टी की. उस पार्टी में हजारों लोग शरीक हुए. इंसान फिर से इंसान के करीब देखा गया. मास्क, दूरियां, एहतियात सब गायब था. वुहान की ये पार्टी सिर्फ एक पार्टी भर है या इसके पीछे भी कोई साजिश है? बेफिक्र वु हान शहर! वहां इंसानों के बीच अब कोई दूरी नहीं है. वहां सोशल डिस्टेंसिंग की अब कोई जरूरत नहीं है. वहां मास्क भी अब गैर-जरूरी हो गया है. जिस शहर ने दुनिया को कोरोना दिया था, वो वुहान शहर अब पार्टी में डूबा हुआ है. मौज-मस्ती कर रहा है. उस शहर को अब कोरोना की ना कोई फिक्र है न...