Posts

Showing posts with the label Arrested

4 Peoples Pray Hanuman Chalisa In Mosque In Mathura.

Image
  मथुरा: मस्जिद के अंदर हनुमान चालीसा का पाठ करने पर 4 युवक गिरफ्तार New Delhi:  मथुरा के एक मंदिर में दो मुस्लिम युवकों के नमाज पढ़ाने का एक फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ, जिसके बाद पुलिस ने शिकायत के बाद उनको गिरफ्तार कर लिया। लेकिन अब शहर में कुछ हिंदू युवकों ने मस्जिद के अंदर हनुमान चालीसा का पाठ किया, जिनको भी पुलिस ने पकड़ लिया है। मस्जिद में हनुमान चालीसा के पाठ का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और इन युवको को हिरासत में लिया गया। हिंदू युवाओं ने कथित तौर पर दावा किया है कि उन्होंने मस्जिद में 'भाईचारे को बढ़ावा देने' के लिए हनुमान चालीसा का पाठ किया। इन हिंदू युवाओं की पहचान सौरभ नंबरदार, राघव मित्तल, कान्हा और कृष्णा ठाकुर के रूप में की गई है। ये सभी गोवर्धन क्षेत्र के निवासी हैं। इन्‍होंने कहा, "हमने कुछ भी गलत नहीं किया है ... अगर वे (मुस्लिम) मंदिर में नमाज अदा कर सकते हैं, तो हम एक मस्जिद में भक्ति भजन भी सुना सकते हैं।" शनिवार को मथुरा जिले के बरसाना में नंदगांव इलाके में नंदमहल मंदिर के परिसर के भीतर नमाज अदा क...

Nikita Murder Case: Murderer Tossif Belongs To Political Backgrounds And His Mother Forced Nikita To Change Her Religion.

Image
Nikita Murder Case: राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखता आरोपी तौसीफ, धर्म बदलवाकर करना चाहता था शादी New Delhi:  हरियाणा के बल्लभगढ़ में कॉलेज से परीक्षा देकर लौट रही छात्रा निकिता तोमर हत्याकांड को लेकर लोगों में आक्रोश है। हालांकि पुलिस ने आरोपी तौसीफ और उसके साथी रेहान को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही पूरे मामले की जांच के लिए एसआईटी भी गठित कर दी गई है। निकिता के पिता ने आरोपी तौसीफ की मां पर आरोप लगाया है। निकिता के पिता का कहना है कि आरोपी तौसीफ की मां फोन कर-करके निकिता पर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव डालती थी। निकिता के पिता का कहना है कि यह सिलसिला उस वक्त से चल रहा था जब 2018 में तौसीफ ने पहली बार निकिता का अपहरण किया था। साथ ही उनका कहना है कि पहली बार जब बच्ची का अपहरण हुआ था तो उसे छुड़ा लिया गया था। लेकिन उस हादसे के बाद से ही तौसीफ की मां बार-बार निकिता को फोन कर कहती थी कि तुम हमारा धर्म कबूल कर लो। अब तुमसे कौन शादी करेगा। तुम्हारा अपहरण भी हो गया है और अब तुम्हारा क्या होगा। तुम हमारा धर्म कबूल कर मेरे बेटे की हो जाओ। दरअसल निकिता तोमर मर्डर केस का मुख्य आरोपी तौसिफ राजनीतिक ...

Palghar Mob Linching Mamle Me 32 Aaropiyo Ko Jail.

Image
पालघर मॉब लिंचिंग मामले में 32 आरोपियों को भेजा जेल New Delhi:   पालघर मॉब लिंचिंग मामले में महाराष्ट्र की सीआईडी (CID) तेजी से जांच कर रही है। इस मामले में हुई 50 नई गिरफ्तारियों में से 32 आरोपियों को गुरुवार को दाहनु कोर्ट में पेश किया गया। इन सभी 32 आरोपियों को मजिस्ट्रेट कस्टडी में भेज दिया गया है, जबकि अन्य 18 आरोपियों को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। पालघर मामले में महाराष्ट्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में नई स्टेटस रिपोर्ट दाखिल की थी। इसमें राज्य सरकार ने कहा था कि इस मामले में दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।  राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि पालघर केस में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी को बर्खास्त किया गया है, 2 को अनिवार्य सेवानिवृत्ति पर भेजा गया है और 15 पुलिसकर्मियों पर वेतन कटौती के साथ जुर्माना लगाया गया है. साथ ही 252 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर की गई है। 16 अप्रैल गुरुवार की रात महाराष्ट्र के पालघर जिले में मौजूद गढ़चिंचली गांव में ग्रामीणों ने कार सवार तीन लोगों पर कुल्हाड़ी, पत्थर और डंडों से पिट पीटकर निर्मम हत्या कर दी थी। हमले के शिका...