Posts

Showing posts with the label Accepted

Pakistan Exposed Once Again, Pakistan Minister Favaad Chaudhary Said : "Pulwama Attack was Our Big Victory".

Image
फिर बेनकाब हुआ पाकिस्‍तान, मंत्री फवाद ने कहा- पुलवामा हमला हमारी बड़ी कामयाबी New Delhi:  पुलवामा अटैक पर पाकिस्तान एक बार फिर दुनिया के सामने बेनकाब हुआ है। पाकिस्तानी मंत्री फवाद चौधरी ने वहां की संसद में कबूल किया है कि पुलवामा अटैक हमारी कामयाबी थी। हालांकि विपक्ष के हंगामे के बाद वह अपने बयान से यू-टर्न लेते हुए दिखाई दिए और उन्‍होंने इसे एयर स्‍ट्राइक से जोड़कर बताया। पाकिस्तान के कबूलनामे पर केंद्रीय मंत्री और पूर्व आर्मी चीफ़ जनरल वीके सिंह ने ट्वीट करके कहा कि शुरू से सरकार ये कह रही थी कि सभी सबूत पाकिस्तान के खिलाफ़ है। वीके सिंह ने कहा कि पाकिस्तान को FATF के ब्लैक लिस्ट डाला जाना चाहिए। फवाद चौधरी ने वहां की संसद में कहा, "हमने हिंदुस्तान को घुसकर मारा है और पुलवामा में जो कामयाबी है, इमरान खान के नेतृत्व में इस कौम की कामयाबी है। आप और हम सभी उस सफलता का हिस्सा हैं।'' हालांकि उनके इस बयान के बाद विपक्ष ने हंगामा किया तो उन्‍होंने अपनी लाइन बदल ली और कहा कि पुलवामा के हमले के बाद हमारी वायुसेना ने भारत में घुसकर मारा। बाद में उन्‍होंने एक ट्वीट करते हुए कहा कि ...