Posts

Showing posts with the label sindh police

Pakistan Me Civil War Start, coup will tomarrow !

Image
पाक में सिविल वॉर का आगाज, तख्तापलट होगा कल या आज! New Delhi:  इमरान खान को ये गुमान था कि पाकिस्तान के वजीर-ए-आजम की कुर्सी से कोई भी उन्हें बेदखल नहीं कर सकता। मगर पिछले कुछ दिनों के भीतर हालात इस तरह बदले कि एक चक्रव्यूह के भीतर फंसते चले गए। नवाज शरीफ, मरियम नवाज, बिलावल भुट्टो., जनरल बाजवा, मसूद अजहर और हाफिस सईद, कहने को ये अलग-अलग नाम हैं, लेकिन हकीकत में ये उस चक्रव्यूह के सात द्वार हैं जिसका घेरा पाकिस्तान के वजीर-ए-आजम के आसपास दिन-ब-दिन कसता जा रहा है। अब इंतजार उस दिन का है, जब बगावत का ये चक्रव्यूह कर देगा इमरान खान का काम तमाम। कराची से इस्लामाबाद और लाहौर से मुजफ्फराबाद तक पाकिस्तान में बगावत की ऐसी आग जल रही है, जो ना तो वजीर-ए-आजम इमरान खान के बुझाए बुझ रही है और ना ही ये जनरल बाजवा के संभाले ही संभल रही है। पाकिस्तानी सियासतदानों की मानें तो आज हो या कल मगर इमरान हुकूमत का तख्तापलट अब तय समझिए। नवाज शरीफ के दामाद और मरियम नवाज के शौहर कैप्टन सफदर की गिरफ्तारी के बाद से ही कराची में मानो कोहराम मचा है। बाजवा की सेना की तानाशाही के खिलाफ सिंध की पुलिस ने बगावत का झं...